Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsAUS Test : भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर गए उमेश यादव

हमें फॉलो करें INDvsAUS Test : भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर गए उमेश यादव
, सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (11:13 IST)
मेलबर्न। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शीर्ष क्रम के 2 विकेट निकालकर सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन चाय के विश्राम तक अपना पलड़ा भारी रखा लेकिन तेज गेंदबाज उमेश यादव के चोटिल होने से उसकी परेशानी बढ़ गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन चाय के विश्राम तक 2 विकेट पर 65 रन बनाए हैं और वह भारत से अभी 66 रन पीछे है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के आकर्षक शतक और रवींद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए। चाय के विश्राम के समय सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड 27 और स्टीव स्मिथ छह रन पर खेल रहे थे।

उमेश ने अपने दूसरे ओवर में ही जो बर्न्स (चार) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बर्न्स को विश्वास नहीं था कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गई है और उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया। रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद उनके बल्ले को चूमकर गई थी और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने एक रिव्यू गंवा दिया।

रहाणे ने ऑफ स्पिनर अश्विन को गेंद सौंपने में देर नहीं लगाई और उन्होंने फिर से अपना करिश्मा दिखाते हुए मार्नस लाबुशेन (28) को अपनी कैरम बॉल के जाल में फंसाया। बल्लेबाज ने उनकी गेंद रक्षात्मक रूप से खेलने का प्रयास किया लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गई।

उमेश के चोटिल होने से हालांकि भारत की चिंता बढ़ गई है जो पहले ही मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की चोटों से परेशान हैं। उमेश अपना चौथा ओवर करते समय लड़खड़ा गए और उन्हें दर्द के कारण लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा।

इससे पहले रहाणे की आकर्षक शतकीय पारी का रन आउट होने से निराशाजनक अंत हुआ। भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन पहले सत्र में केवल 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए।

रहाणे की शानदार पारी का अंत रन आउट होने से हुआ। वह टेस्ट मैचों में पहली बार रन आउट हुए। उन्होंने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाए। रहाणे ने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। जडेजा उन्हें रन लेने के लिए आवाज लगाई थी, जबकि तब रन लेना खतरे से खाली नहीं था। जडेजा तब अर्धशतक से एक रन दूर थे। उन्होंने शार्ट कवर पर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। रहाणे ने उन्हें वापस नहीं भेजा और रन के लिए आगे बढ़ गए पर समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाए।

जडेजा ने हालांकि अपनी भूमिका बखूबी निभाई जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने उनकी शार्ट पिच गेंदों से कड़ी परीक्षा ली। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने चिर-परिचित अंदाज में तलवार की तरह बल्ला घुमाया। इसके बाद मिशेल स्टार्क (26 रन देकर तीन विकेट) की एक शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दिया।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की पिच तीसरे दिन खतरनाक नहीं दिख रही थी तथा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहाणे और जडेजा के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया को विकेट की सख्त जरूरत थी और ऐसे में रहाणे के आउट होने से उसने राहत की सांस ली।

भारत के निचले क्रम के अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाए। रविचंद्रन अश्विन ने 14 रन बनाए। नाथन लियोन (72 रन देकर तीन) और जोश हेजलवुड (47 रन देकर एक) ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई। 

मांसपेशियों में खिंचाव : यादव को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आठवां और अपना चौथा ओवर करते समय 33 वर्षीय उमेश तेज दर्द के कारण लड़खड़ा गए। उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा टीम को बुलाया। इसके बाद वे लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गए।
 
बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने बयान जारी करके कहा कि उमेश यादव को अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली में दर्द हुआ और बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने उनकी जांच की। उन्हें अब स्कैन के लिये ले जाया जा रहा है। 
 
उमेश ने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को आउट किया था और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका ओवर पूरा किया। भारत को पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की कमी खल रही है जो चोटिल हैं। उमेश के चोटिल होने से चार मैचों की श्रृंखला में उसकी परेशानी बढ़ सकती है। भारत मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरा है और अभी उसका यह फैसला सही नजर आ रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम झकझोरा