हैदराबाद। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सबसे तेज 250 विकेट के विश्व रिकॉर्ड और श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 54 रन के दम पर भारत एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को चौथे दिन जीत की दहलीज पर पहुंच गया।
भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 388 पर समेटने के बावजूद फालोआन नहीं कराया और अपनी दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 29 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को पहली पारी में 299 रन की भारी भरकम बढ़त मिली थी। भारत ने इस तरह बांग्लादेशके सामने जीत के लिए 459 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।
भारत ने चौथे दिन की खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को 103 रन के स्कोर तक पैवेलियन की राह दिखा दी। अश्विन ने इन तीन में से दो विकेट झटके जबकि एक विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के हिस्से में गया। अश्विन ने तमीम इकबाल (3) और मोमिनुल हक (27) को आउट किया। जडेजा ने सौम्य सरकार (42) का विकेट लिया।
अश्विन ने सुबह बांग्लादेश की पारी में मुशफिकुर रहीम (127) को आउट कर अपना 250 वां विकेट लिया और सबसे तेज 250 विकेट पूरे करने का नया रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को पीछे छोड़ा।
बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए अभी 356 रन और बनाने है जबकि उसके सात विकेट बाकी है। स्टंप्स के समय महमुदूल्ला नौ और शाकिब अल हसन 21 रन बनाकर क्रीज पर थे।
भारत ने बांग्लादेश को 388 पर समेटने के बावजूद फालोऑन नहीं कराया और अपनी दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 29 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर घोषित कर दी। हालांकि दूसरी पारी में भारत को शुरुआत में ही दो झटके लगे जब तस्कीन अहमद ने ओपनर मुरली विजय (सात) और लोकेश राहुल (10) को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कर दिया।
विजय ने पहली पारी में 108 रन बनाए थे जबकि राहुल ने दो रन बनाए थे। राहुल इस तरह लगातार दूसरी पारी में सस्ते में निपट गए। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 54) और पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले कप्तान विराट कोहली (38) ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।
लेफ्टआर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने विराट को महमूदुल्ला के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। विराट ने 40 गेंदों पर 38 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। अजिंक्य रहाणे 35 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाने के बाद शाकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए।
रवींद्र जडेजा ने 10 गेंदों पर नाबाद 16 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। पहली पारी में 83 रन बनाने वाले पुजारा 58 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पुजारा का यह 13वां अर्धशतक था। बांग्लादेशकी तरफ से तस्कीन ने 43 रन पर दो विकेट और शाकिब ने 50 रन पर दो विकेट लिए।
इससे पहले बांग्लादेश ने छह विकेट पर 322 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 388 रन पर समाप्त हुई। मुशफिकुर रहीम ने 81 और मेहदी हसन मिराज ने 51 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मिराज अपने स्कोर में कोई इजाफा किए बिना भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
तैजुल इस्लाम 10 रन बनाने के बाद उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। मुशफिकुर ने दूररे छोर पर जमकर खेलते हुए अपना पांचवां शतक पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपने 52वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
जडेजा ने तस्कीन (8) को आउट किया जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मुशफिकुर (127) का विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी 388 रन पर समेट दी। अश्विन का यह 250वां विकेट था और उन्होंने सबसे तेज 250 विकेट पूरे करने में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन ने अपने 45वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
मुशफिकुर ने बेहतरीन पारी खेली और 262 गेंदों पर 127 रन में 16 चौके और दो छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने ही बांग्लादेश के स्कोर को कुछ सम्मान दिया। उमेश यादव 84 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे। अश्विन को 98 रन पर दो विकेट मिले जबकि जडेजा को 70 रन पर दो विकेट मिले। भुवनेश्वर ने 52 रन पर एक विकेट और इशांत ने 69 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)