Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने सबसे बड़े स्कोर का पीछा कर गई भारतीय टीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें T-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने सबसे बड़े स्कोर का पीछा कर गई भारतीय टीम
, शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (12:34 IST)
INDvsAUS सूर्यकुमार की 80 रनों आतिशी पारी और इशान किशन 58 रनों की अर्धशतकों की मदद से भारत ने गुरूवार को खेले गये पहले टी-20 रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से हराते हुए विश्वकप फाइनल की हार का बदला ले लिया।यह रनों का पीछा करते हुए आई सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में 208 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्यकुमार की टीम शुुरूआत खराब रही और पहले ओवर में ही उसने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शून्य का विकेट खो दिया। उसके बाद तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 21 रन को शॉर्ट ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालते हुए जीत की ओर अग्रसर किया।

इशान किशन ने 39 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। उन्हें संघा ने शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाये। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें बेहरनडॉफ ने हार्डी के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाये। तिलक वर्मा 12 रन बनाकर संघा का शिकार बने। अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हुए। वहीं रवि बिश्नोई शून्य पर रनआउट हो गये। उसके बाद ही आखिर ओवर में अर्शदीप सिंह शून्य पर रनआउट हो गये। रिंकू सिंह आखिरी ओवर में 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर संघा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ, मैथ्‍यू शॉर्ट और शॉन ऐबट ने एक-एक विकेट लिये।

इससे पहले जोश इंग्लिस के धुआंधार 50 गेंदों में 110 रन की शतकीय पारी और स्टीव स्मिथ की 41 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को पहले टी-20 मुकाबले में भारत को जीत के लिए 209 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।
webdunia

टॉस जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की स्टीव स्मिथ और मैथ्‍यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर मे बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट को 13 रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उसके बल्लेबाजी करने उतरी जोशी इंग्लिस ने स्मिथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर तक टीम के 161 रन बना लिये।

इसी ओवर में पी कृष्णा/मुकेश कुमार ने स्मिथ को 52 रन पर रनआउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद इंग्लिस उसी तरह खेलते रहे और उन्होंने 50 गेंदों में 110 रनों की पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाये। उन्हें 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जायसवाल ने कैच आउट किया।

मार्कस स्टॉयनिस सात रन और टिम डेविड 19 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये।भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND Vs AUS T20 Match : सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी पारी ने भारत को दिलाई ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत