Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, 154 रनों की बढ़त

हमें फॉलो करें पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, 154 रनों की बढ़त
, रविवार, 9 सितम्बर 2018 (23:18 IST)
लंदन। रविंद्र जडेजा की बड़ी अर्धशतकीय पारी से भारत वापसी करने में सफल रहा लेकिन एलिस्टेयर कुक की अपनी आखिरी पारी में दिखाई गई दृढ़ता से इंग्लैंड ने रविवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा। 
 
 
इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 114 रन बनाए। पहली पारी में 332 रन बनाने वाले इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 154 रन हो गई है। भारत ने जडेजा (नाबाद 86) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी (56) के अर्धशतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए थे। 
 
अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे कुक 46 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान जो रूट 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिये 52 रन जोड़े हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। 
 
कुक और युवा कीटोन जेनिंग्स (10) ने सतर्क शुरुआत की और चाय के विश्राम से पहले के 9 ओवरों में इंग्लैंड को कोई झटका नहीं लगने दिया। शमी ने हालांकि तीसरे सत्र के चौथे ओवर में ही जेनिंग्स का ऑफ स्टंप थर्रा दिया, जिसे इंग्लैंड के बल्लेबाज ने खुला छोड़ दिया था।
webdunia
मोईन अली (20) को श्रृंखला के सबसे सफल क्षेत्ररक्षक केएल राहुल ने जीवनदान दिया। यह अलग बात है कि मोईन इसका खास फायदा नहीं उठा पाए। इसके बाद वह अपने खाते में केवल 6 रन ही जोड़ सके और जडेजा की गेंद उनके बल्ले को चूमकर विकेटों में समा गई। जडेजा ने इससे ठीक पहले अंपायर से आग्रह करके गेंद बदलवाई थी। 
 
इससे पहले भारतीय पारी का आकर्षण जडेजा का नाबाद अर्धशतक रहा। उन्होंने सतर्कता और आक्रामकता की अच्छी मिसाल पेश की तथा 156 गेंदों का सामना करके 11 चौके और एक छक्का लगाया। जडेजा ने विहारी के साथ सातवें विकेट के लिये 77 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 
 
विहारी के आउट होने के बाद जडेजा ने आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन इस बीच पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ चतुराई भरी बल्लेबाजी भी की तथा अधिकतर समय स्ट्राइक अपने पास रखी। विहारी ने 124 गेंदों का सामना करके सात चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और मोईन अली ने दो-दो विकेट आपस में बांटे। 
 
भारत ने सुबह छह विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया। विहारी और जडेजा ने सतर्क बल्लेबाजी करके भारत को छह विकेट पर 160 रन की बेहद खराब स्थिति से बाहर निकाला। 
 
एंडरसन और ब्राड का पहला स्पेल काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य से काम लिया। भारत ने पहले घंटे में 33 रन बनाए। विहारी ने 104 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके अपने चयन को सही साबित किया। जब लग रहा था कि भारत लंच तक बिना किसी नुकसान के पहुंच जाएगा, तभी मोईन ने विहारी को पैवेलियन की राह दिखा दी। 
 
ईशांत शर्मा (4) ने कुछ समय तक जडेजा का साथ दिया लेकिन शमी (1) को राशिद ने अपनी गुगली के सहारे जल्द ही पैवेलियन भेज दिया। जसप्रीत बुमराह भले ही खाता खोले बिना रन आउट होकर पैवेलियन लौटे लेकिन उन्होंने 14 गेंदें खेली और जडेजा इस बीच 32 महत्वपूर्ण रन जुटाने में सफल रहे। इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेम्स एंडरसन पर 15 फीसदी जुर्माना, एक डी मेरिट अंक