Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत और इंग्लैंड सीरीज पर संकट के बादल!

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत और इंग्लैंड सीरीज पर संकट के बादल!
नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (20:03 IST)
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। बीसीसीआई और लोढ़ा समिति के बीच चल रही खींचतान की वजह से इंग्लैंड का भारत दौरा रद्द भी हो सकता है। खबरिया चैनल आजतक के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड टीम के मैनेजर को चिठ्‍ठी लिखी है कि वह इस दौरे के खर्चे वह खुद वहन करे। मैनेजर ने यह चिठ्‍ठी ईसीबी को फारवर्ड कर दी है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि ईसीबी इस दौरे को रद्द करने का कह सकता है। यदि वाकई यह दौरा रद्द होता है तो बीसीसीआई को 200 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
मीडिया खबरों के अनुसार बीसीसीआई और लोढ़ा समिति में चल रही खींचतान का असर भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज पर पड़ सकता है। बीसीसीआई ने भारत दौर पर आई इंग्लैंड टीम के मैनेजर को पत्र लिखकर साफ कहा है कि वह अपने होटल और खाने का खर्च खुद वहन करे। इस दुविधाजनक स्थिति से इंग्लैंड के मैनेजर ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अवगत करवा दिया है। टीम अब बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रही है। 
 
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 9 नंवबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस दौरे में इंग्लैंड टीम भारत से 5 टेस्ट, 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरा 1 फरवरी 2017 तक चलने वाला है। यदि इं‍ग्लैंड की यह सीरीज रद्द होती है तो इससे बीसीसीआई को सीधे-सीधे 200 करोड़ रुपए का नुकसान होगा, क्योंकि एक टेस्ट मैच के प्रसारण अधिकारों से ही बीसीसीआई को 40 करोड़ रुपए की आमदनी होती है।
 
यह पहला प्रसंग नहीं है जब इंग्लैंड का भारत दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऐन मौके पर दौरे को हरी झंडी दी थी। तब इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बागी हो गए थे और वे दक्षिण अफ्रीका में खेलने चले गए थे। इसके बाद 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इंग्लैंड को बीच में ही दौरा रद्द करना पड़ा था। 2008 में मुंबई हमले के कारण भी इंग्लैंड की टीम दौरा छोड़कर स्वदेश लौट गई थी जबकि 2001 में सचिन तेंदुलकर पर बॉल टेम्परिंग के आरोप के कारण पहला टेस्ट मैच खटाई में पड़ा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की, 102 रन की बढ़त बनाई