Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हेल्स ने बाजी पलटी, इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेल्स ने बाजी पलटी, इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हराया
, शनिवार, 7 जुलाई 2018 (01:45 IST)
कार्डिफ। एलेक्स हेल्स के नाबाद 58 रनों के बूते इंग्लैंड ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टॉस हारने के बाद भारत ने विराट कोहली (47) के बाद महेंद्र सिंह धोनी की चमकीली बल्लेबाजी (नाबाद 32) की मदद से  20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 2 गेंद शेष रहते 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बना डाले।
 
 
इंग्लैंड की पारी... 
जीत के लिए 149 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने पहला विकेट जैसन रॉय (15) का विकेट तीसरे ओवर में 16 रन के कुल स्कोर पर गंवाया। उमेश यादव ने जैसन के स्टंप उखाड़ दिए। 
 
पांचवे ओवर में उमेश यादव की गेंद पर विराट कोहली ने जोस बटलर का आसान कैच जरूर टपकाया लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर अपनी गलती सुधारते हुए कोहली ने कैच लपक लिया। बटलर 14 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इंग्लैंड का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 33 रन था। 
 
भारत को तीसरी सफलता चहल ने तब दिलवाई, जब उन्होंने जो रूट (9) को बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड 6.5 ओवर में 44 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन का दर्शनीय कैच शिखर धवन ने सीमा रेखा पर लपका। इंग्लैंड का पांचवां विकेट बेयरस्टो (28) का गिरा, जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया।
 
इंग्लैंड ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रनों की दरकार थी जो 6 गेंदों में 12 रन पर सिमट गई। अंतिम ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला। हेल्स ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर मैच के सूत्र इंग्लैंड के हाथों में सौंप दिए। 
 
इंग्लैंड ने 2 गेंद शेष रहते यह मैच 5 विकेट पर 149 रन बनाकर 5 विकेट से जीत लिया। हेल्स 41 गेंदों पर 7 चौकों व 3 छक्के की मदद से 58 रनों पर नाबाद रहे। 

भारत की पारी... 
दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की सलामी जोड़ी के बल्लेबाज रोहित शर्मा 5 रन के निजी स्कोर पर जैक बॉल की गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच थमा बैठे। बॉल का अंतरराष्ट्रीय पदार्पण मैच में यह पहला कीमती विकेट था।
 
प्लंकेट के 5वें ओवर में भारत ने 22 रनों के कुल स्कोर पर 2 विकेट खोए। शिखर धवन (10) रन आउट हुए और पिछले मैच के शतकवीर लोकेश राहुल के डंडे बिखर गए। नाजुक स्थिति में कप्तान विराट कोहली ने सुरेश रैना को साथ लेकर किला लड़ाया और 57 रनों की साझेदारी करके स्कोर को 79 रनों तक पहुंचाया।
 
आदिल रशीद ने भारतीय जोड़ी को तोड़ा और रैना (27) को बटलर के द्वारा स्टंप आउट करवाया। विराट कोहली जब 43 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन के स्कोर पर थे, तब विली की गेंद पर सीमा रेखा पर खड़े जो रूट को कैच थमा बैठे। भारत ने 17.1 ओवर में जब 5वां विकेट गंवाया, तब स्कोर 111 रन था।
webdunia
विकेट पर मौजूद महेंद्र सिंह धोनी का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्‍या उतरे। धोनी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने यह बखूबी निभाई भी। धोनी ने जैक बॉल के अंतिम ओवर में 22 रन लिए जिसकी बदौलत भारत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाने में कामयाब हुआ।
 
अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे धोनी 24 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 32 और हार्दिक पांड्‍या 12 रन पर नाबाद रहे। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 29 गेंदों पर 32 रनों की अविजित साझेदारी निभाई।

कार्डिफ के तेज विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी आई। सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए जैक बॉल ने अपने पहले ही मैच में 4 ओवरों में 44 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : फीफा ने पुतिन से कहा, हमें रूस से मोहब्बत हो गई है