Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, भारत ने गंवाए 6 विकेट

हमें फॉलो करें बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, भारत ने गंवाए 6 विकेट
, शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (21:30 IST)
लंदन। भारतीय गेंदबाजों के इंग्लैंड को पहली पारी में 332 रन पर नियंत्रित करने के बाद बल्लेबाज एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे और मेहमान टीम ने 5वें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को खेल समाप्त होने तक 174 रन पर अपने अहम 6 विकेट गंवा दिए।
 
भारतीय टीम ने पहली पारी में दिन का खेल पूरा होने तक 51 ओवरों के खेल में 6 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं और वह इंग्लैंड के स्कोर से अभी 158 रन पीछे है। भारतीय टीम के अभी 4 विकेट शेष हैं और अपना पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी 25 रन और इस सीरीज में पहली बार अंतिम एकादश में शामिल किए गए रवीन्द्र जडेजा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
 
भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत खराब रही और ओपनिंग क्रम के बल्लेबाज शिखर धवन मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए। एकमात्र कप्तान विराट कोहली ने गिरते विकेटों के बीच संयमभरी पारी खेली लेकिन वे भी अपने अर्द्धशतक से 1 रन पहले 49 के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर कप्तान जो रूट को कैच दे बैठे। भारत के लिए दिन के विराट ही बड़े स्कोरर रहे जबकि ओपनर लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने 37-37 रन बनाए।
 
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 20 रन पर 2 विकेट और स्टोक्स ने 44 रन देकर 2 विकेट निकाले। ब्रॉड को 25 रन और सैम करेन को 46 रन पर भारत का 1 विकेट हाथ लगा।
 
भारत ने पहली पारी में चायकाल तक 1 विकेट खोकर 53 रन बनाए थे लेकिन चायकाल के बाद उसके बल्लेबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और उसके बाकी 5 विकेट 154 रन जोड़कर गिर गए। मेहमान टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने अपना पहला विकेट मात्र 6 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में खो दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने धवन (3) को पगबाधा किया। भारत की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए केवल 6 रन ही जोड़ सकी। धवन केवल 6 गेंदों का सामना करने के बाद ही पैवेलियन लौट गए।
 
इसके बाद तीसरे नंबर के बल्लेबाज पुजारा ने राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 64 रन की अर्द्धशतकीय साझेदारी की। राहुल को करेन ने बोल्ड कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया। पुजारा ने फिर विराट के साथ 31 रन जोड़े। लेकिन कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी और पुजारा 101 गेंदों में 5 चौके लगाकर एंडरसन का शिकार बन गए, वहीं अजिंक्य रहाणे 0 पर एंडरसन की गेंद पर एलेस्टेयर कुक को कैच देकर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए।
 
विराट ने फिर पारी को संभालने की कोशिश की और 70 गेंदों में 6 चौके लगाकर 49 रन बनाए। लेकिन जब वे अपने अर्द्धशतक से केवल 1 रन दूर थे तभी स्टोक्स ने उन्हें रूट के हाथों कैच कराकर भारत का 5वां अहम विकेट भी निकाल दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी 5 रन ही बना सके। उन्हें स्टोक्स ने कुक के हाथों कैच कराकर भारत का 6ठा और दिन का आखिरी विकेट निकाला। मैच समाप्ति तक हनुमा 25 रन और जडेजा 8 रन पर नाबाद हैं।
 
इससे पहले इंग्लैंड ने जोस बटलर (89) और स्टुअर्ट ब्रॉड (38) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 332 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार के 198 रन पर 7 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बटलर ने पुछल्ले बल्लेबाज आदिल रशीद (15) और स्टुअर्ट ब्रॉड (38) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर लंच तक इंग्लैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। लंच से पूर्व भारतीय टीम को केवल आदिल राशिद के रूप में 1 ही विकेट मिल सका जिन्हें मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15 रन के स्कोर पर पगबाधा किया।
 
बटलर और ब्रॉड ने 9वें विकेट के लिए 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लंच के बाद जडेजा की गेंद पर राहुल ने शानदार कैच पकड़कर ब्रॉड को चलता करने के साथ ही इस महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा। ब्रॉड ने 59 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। इसके बाद जडेजा की ही गेंद पर रहाणे ने स्लिप में बटलर का कैच पकड़ा जिसके साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी का अंत हुआ। बटलर आउट होने वाले अंतिम इंग्लिश बल्लेबाज थे। बटलर ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन की जबर्दस्त पारी खेली।
 
5 मैचों की सीरीज में अंतिम एकादश में पहली बार शामिल किए गए लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने इंग्लैंड के 79 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले। जसप्रीत बुमराह को 83 रन और ईशांत शर्मा को 62 रन पर 3-3 विकेट मिले। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लिश काउंटी में एसेक्स के लिए खेलेंगे मुरली विजय