Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsNZ: 6 साल बाद वनडे क्रिकेट होगा होलकर स्टेडियम में, यहां भारत नहीं हारा है एक भी एकदिवसीय मैच

हमें फॉलो करें Holkar Stadium Indore
, सोमवार, 23 जनवरी 2023 (15:24 IST)
इंदौर: पहले दोनों मैच में जीत दर्ज करके एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम अब उस होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए उतरेगी जहां उसने अभी तक खेले गए सभी वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।
 
होलकर स्टेडियम में सीमित ओवरों के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में हालांकि न्यूजीलैंड पहली बार मेजबान भारत के सामने होगा, लेकिन मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इस स्टेडियम का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भारत के पक्ष में रहा है।
 
मेजबान भारतीय टीम इस मैदान पर 2006 से लेकर 2017 के बीच आयोजित सभी पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का झंडा फहराते आई है और इस प्रारूप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा चुकी है।
 
उधर, न्यूजीलैंड ने होलकर स्टेडियम में अब तक टेस्ट मैच के रूप में केवल एक मुकाबला खेला है। 2016 में आयोजित इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। गौरतलब है कि यह मुकाबला करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के इतिहास का पहला टेस्ट मैच था।
 
स्टेडियम में मंगलवार को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड टीम जारी श्रृंखला की पिछली दो हार का कुछ हिसाब चुकता कर इस मैदान पर पहली बार जीत का स्वाद चखना चाहेगी।
 
गौरतलब है कि रायपुर में 21 जनवरी को खेले गए एक दिवसीय मैच में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने न्यूजीलैंड के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था जिससे मेजबान टीम ने आठ विकेट की जीत के साथ ही तीन मुकाबलों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी।
 
इस बीच, होलकर स्टेडियम में करीब छह साल बाद होने जा रहे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। मैच से एक दिन पहले सोमवार को स्टेडियम के आस-पास खासकर युवा क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा देखा गया।
webdunia
वैसे तो सिर्फ वनडे क्रिकेट ही नहीं कुल सफेद गेंद की क्रिकेट में भी भारत का इस स्टेडियम में अक्टूबर तक अजेय रिकॉर्ड था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत को यहां टी-20 विश्वकप से पहले तीसरे मैच में बड़ी हार का स्वाद चखाया। 

इस स्टेडियम में बाईं और दाईं तरफ की बाउंड्री सिर्फ 56 मीटर की है, जबकि सामने की बाउंड्री करीब 68 मीटर दूर है। इंदौर में पिछला वनडे ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था जहां मेहमान टीम ने कप्तान ऐरन फिंच के शतक की बदौलत मेजबान के सामने 294 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने यह लक्ष्य बड़ी आसानी से 47.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
 
पिछले साल अक्टूबर में जब दक्षिण अफ्रीका और भारत इस मैदान पर टी20 मुकाबले में भिड़े थे तब भी राइली रूसे के विस्फोटक शतक से प्रोटियाज 227 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रहा था।
 
होल्कर स्टेडियम में अब तक आयोजित पांच वनडे मैचों का नतीजा  

साल     खिलाफ  नतीजा
2006  इंग्लैंड  भारत 7 विकेट से जीता
2008 इंग्लैंड  भारत 54 रन से जीता
2011 वेस्टइंडीज भारत 153 रन से जीता
2015 दक्षिण अफ्रीका 
 भारत 22 रन से जीता
 
2017 ऑस्ट्रेलिया भारत 5 विकेट से जीता
 
 
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए स्टेडियम के आस-पास तीन चक्रों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और करीब 1,500 पुलिसकर्मी इसका जिम्मा संभालेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNZ क्रिकेट के बाद अब न्यूजीलैंड ने हॉकी के विश्वकप में भी भारत को बाहर निकालना शुरु कर दिया, ऐसे हुए ट्वीट्स