बीकानेर। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्वकप 2019 के अवसर पर भारत सरकार खास तरह के 500 और एक हजार रुपए के स्मारक सिक्के जारी करने जा रही है।
राजस्थान के बीकानेर में सिक्कों का संग्रह और अध्ययनकर्ता सुधीर लुणावत ने बताया कि मुम्बई टकसाल में बनाए जा रहे विश्व कप के सिक्कों में एक हजार रुपए का सिक्का भारत में जारी होने वाला पहला सोने का स्मारक सिक्का होगा।
इस पर एक तरफ आईसीसी वर्ल्ड कप का आधिकारिक लोगो का फोटो होगा तो दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के साथ मूल्य वर्ग होगा।
18 एमएम गोलाई के इस सिक्के का वजन 5 ग्राम होगा जो 999 शुद्ध सोने से बना होगा, जबकि दूसरा सिक्का 500 मूल्य वर्ग का होगा जो 40 ग्राम शुद्ध चांदी का बना होगा। इसका आकार 44 एमएम होगा।
लूणावत ने बताया कि ये स्मारक सिक्के मई के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे और जारी होने के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
एक हजार रूपए के स्वर्ण सिक्के की अनुमानित कीमत 24 हजार रुपए तो 500 के रजत सिक्के की कीमत करीब चार हजार रुपए होगी। ये स्मारक सिक्के सीमित संख्या में ही जारी किए जाएंगे। (वार्ता)