Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में भारत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में भारत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड
, बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (18:20 IST)
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में 8 अक्टूबर से खेले जाने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच होगा। 
होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत अप्रैल 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैच से हुई थी। इस मैदान पर अब तक 4 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं और चारों में ही भारत विजयी रहा है। इस मैदान पर यह पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 
 
भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क में अपने टेस्ट इतिहास का 500वां मैच 197 रन से और कोलकाता के ईडन गार्डन में अपना घरेलू 250वां मैच 178 रन के अंतर से जीतकर सीरीज में न केवल 2-0 की बढ़त बना ली बल्कि पाकिस्तान को अपदस्थ कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्थान भी हासिल कर लिया है। 
 
कप्तान विराट कोहली उम्मीद करेंगे कि इंदौर में टीम इंडिया के शत-प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को इस मैच में बरकरार रख टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की जाए और अपनी नंबर 1 रैंकिंग को ज्यादा मजबूत कर लिया जाए। 
 
भारत ने होलकर मैदान में 15 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड को 7 विकेट से, 17 नवंबर 2008 को इंग्लैंड को 54 रन से, 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज को 153 रन से और 14 अक्टूबर को 2015 को दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हराया था। यही वह मैदान है, जहां वीरेन्द्र सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 219 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के 200 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
 
विराट कोहली की टीम इंडिया के पास इंदौर में सुनहरा मौका होगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार 3-0 की क्लीन स्वीप करे। इससे पहले भारत ने 1967-68 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज 3-1 से जीती थी। यही वह अवसर था, जब भारत ने न्यूजीलैंड से किसी सीरीज में 3 टेस्ट जीते थे, तब भारतीय टीम के कप्तान नवाब पटौदी थे।
 
भारत को अपनी नंबर 1 रैंकिंग बनाए रखने के लिए इंदौर मैच को जीतने या ड्रॉ रखने की जरूरत है। भारत यदि इंदौर टेस्ट जीत जाता है या ड्रॉ करा लेता है तो वह नंबर 1 रैंकिंग को पाकिस्तान की पहुंच से बाहर कर देगा। सीरीज 3-0 से जीतने की स्थिति में भारत के 115 अंक और 2-0 से जीतने की स्थिति में 113 अंक हो जाएंगे।
 
यदि पाकिस्तान वेस्टइंडीज को हरा भी देता है तो वह 112 अंकों तक ही पहुंच पाएगा। यदि न्यूजीलैंड आखिरी टेस्ट जीत जाता है तो भारत के 111 अंक रहेंगे तो इस सूरत में पाकिस्तान के पास अपनी रैंकिंग फिर से हासिल करने का मौका रहेगा। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दुबई में 13 अक्टूबर से पहला टेस्ट खेलने उतरेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आसान नहीं है रणजी कोचों की राह