Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर टेस्ट में विराट कोहली के लिए खुशखबर, बशर्ते...

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर टेस्ट में विराट कोहली के लिए खुशखबर, बशर्ते...

सीमान्त सुवीर

, बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (21:29 IST)
इंदौर। बीसीसीआई ने पहली बार मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को भारत और न्यूजीलैंड के तीसरे टेस्ट की जिम्मेदारी सौंपी है। यह टेस्ट मैच 8 से 14 अक्टूबर तक होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा और विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया कोलकाता टेस्ट को जीतने के बाद विशेष विमान से न्यूजीलैंड के साथ साढ़े सात बजे इंदौर पहुंची और 8 बजे होटल रेडिसन ब्ल्यू के लिए रवाना हुई। देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंदौर पहुंचते ही टीम का स्वागत बारिश ने किया...लेकिन विराट कोहली हमेशा की तरह शांत दिखाई दिए और सीधे चार्टर्ड बस में जा बैठे...
भारत के तीन खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे : दोनों टीमों के अधिकांश खिलाड़ी जब कॉरिडोर में आए तब उनके कान पर ईयर फोन लगे थे लेकिन विराट कोहली ने ईयर फोन से परहेज किया। भारत के तीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ इंदौर पहुंचे हैं। बारिश के बावजूद करीब 250 क्रिकेटप्रेमी विमानतल पर खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। दोनों टीमें भले ही एयरपोर्ट से 8 बजे रवाना हो गई हों, लेकिन रात 9 बजे वहां पर एमपीसीए की तरफ से तैनात राजेश वलेचा खिलाड़ियों का 'लगेज' होटल तक पहुंचाने की कवायद में लगे हुए थे...
webdunia
इंदौर में भी ईडन गार्डन जैसी पिच : भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है और कप्तान विराट के लिए यह खुशखबर है कि उन्हें इंदौर में ठीक वैसी ही पिच मिलने वाली है, जैसी पिच ईडन गार्डन में मिली थी, जिसमें भारत 178 रनों से जीता था और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंचा। बुधवार दोपहर से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, यदि आने वाले दिनों में भी बरखारानी जमकर बरसी तो न केवल विराट ही नहीं बल्कि एमपीसीए की उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है।  
webdunia
काम आ रहा है संजय जगदाले का लंबा अनुभव : होलकर स्टेडियम में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पहली बार आयोजित हो रहे टेस्ट मैच के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है। मैराथन बैठक और पूर्व बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले के अनुभव का असर साफ देखा जा सकता है। 'बड़े सर' के नाम से मशहूर जगदाले की पूरी टीम इस मैच को सफल बनाने में जुटी है। पूरा स्टेडियम दुल्हन की तरह सज गया है। इंदौरी दर्शक भी टेस्ट मैच को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर ले रहे हैं और छुट्‍टियों के मौसम को होलकर स्टेडियम में ‍'पिकनिक' के तौर पर मनाने की तैयारी कर चुके हैं। मौसम की भविष्यवाणी करने वाले मोबाइल ऐप भले ही शनिवार से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच के दिन 75 फीसदी बारिश की संभावना होने के बावजूद स्टेडियम 95 फीसदी भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 
webdunia
होलकर स्टेडियम में आते ही पैसा वसूल : पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान को बारिश की तेज बूंदें थोड़ा विचलित जरूर कर रही हैं लेकिन वे आशावादी हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि मैच के पहले मौसम साफ हो जाएगा और इंदौर के खेलप्रेमी दर्शकों को निराशा नहीं होगी। उनका पैसा तो होलकर स्टेडियम में आते ही वसूल हो जाएगा, जब वे यहां की खूबसूरती देखेंगे...बारिश से मैदान को बचाने के लिए इंग्लैंड से मंगवाए गए विशेष कवर्स मैदान को सुरक्षित रखे हुए हैं। समंदर का कहना है कि आप सबसे निपट सकते हैं लेकिन प्रकृति पर आपका बस नहीं चलता...हालांकि आउटफील्ड के लिए 3 सुपर सॉपर भी तैनात हैं। 
webdunia
समंदर की पिच पर हर बार टीम इंडिया जीती है : यूं देखा जाए तो समंदर सिंह को विकेट तैयार करने का लंबा अनुभव है। होलकर स्टेडियम में उन्होंने चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पिच का निर्माण किया और चारों ही प्रसंगों पर भारत विजयी रहा है। उन्होंने नेहरू स्टेडियम में एक बार और ग्वालियर में भी 2 बार वनडे मैचों के लिए विकेट तैयार किए थे और तीनों ही जगह टीम इंडिया ने अपने सिर पर जीत का सेहरा बांधा था। नेहरू स्टेडियम में समंदर सिंह ने पहली बार वनडे में 2001 में विकेट बनाया था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था और यहीं पर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे। 
 
नेहरू स्टेडियम पर टिकट वितरण की तैयारियां : यूं तो 27 हजार की कुल क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में पहली बार होने जा रहे इस टेस्ट के लिए पहले ही अधिकांश टिकटें बिक चुकी हैं। कुछ टिकटें पैवेलियन और छात्रों को रियायती दर पर देने वाली शेष हैं, जिन्हें मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर से बेच सकता है। आज वहां पर देर शाम तीन स्टॉल लगाए हैं। कुर्सियों के साथ ही बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। ये टिकट कब से बेचे जाएंगे, इस बारे में बुधवार की रात को एमपीसीए फैसला लेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'दुल्हन' तैयार है सिर्फ 'बारात' का इंतजार है...