Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने जीता पहला वन-डे, इंग्लैंड को 66 रनों से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत ने जीता पहला वन-डे, इंग्लैंड को 66 रनों से हराया
, मंगलवार, 23 मार्च 2021 (21:28 IST)
पुणे। अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कृणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को 66 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली।
 
खराब फॉर्म के कारण दबाव में चल रहे शिखर धवन के 98 रन और कृणाल के आक्रामक अर्द्धशतक की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 317 रन बनाए। कृणाल ने 31 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण पर किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज अर्द्धशतक है। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद अच्छी रही लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद टीम संभल ही नहीं सकी और 42.1 ओवर में 251 रन पर आउट हो गई।
 
कृष्णा ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण पर किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड का स्कोर 15वें ओवर में बिना किसी नुकसान के 135 रन था लेकिन कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने मैच की तस्वीर ही बदल दी। ठाकुर ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।
 
इंग्लैंड के लिये जॉनी बेयरस्टॉ ने 55 गेंद में 94 रन बनाए और जैसन रॉय ने 35 गेंद में 46 रन जोड़कर उम्दा शुरुआत की। कृष्णा ने पहले 3 ओवर में 37 रन दिए लेकिन बाद में बेहतरीन वापसी करते हुए इंग्लैंड की पारी की कमर तोड़ दी।
 
इससे पहले भारत के लिए धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की । इसके बाद कृणाल और केएल राहुल ने नाबाद साझेदारी करके 57 गेंद में 112 रन जोड़े। कोहली ने 60 गेंद में 56 जबकि राहुल ने 43 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। कृणाल 31 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
धवन ने 106 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि कृणाल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। टी-20 श्रृंखला में लय हासिल करने के लिए जूझते रहे राहुल ने भी खुलकर खेला।
 
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर रोहित शर्मा (42 गेंद में 28 रन) और धवन ने पहले विकेट के लिये 64 रन जोड़े। धवन ने सातवें और रोहित ने 9वें ओवर में लगातार दो चौके लगाए।
 
टी-20 टीम में अपनी जगह गंवा चुके धवन के करियर को मानो इस पारी से संजीवनी मिल गई। भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 64 रन था लेकिन रोहित को बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपकवाकर भारत को पहला झटका दिया।
 
इसके बाद कोहली क्रीज पर आए और 17वीं गेंद पर पहला चौका लगाया। उधर धवन ने 68 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। उन्हें एक जीवनदान भी मिला जब आदिल रशीद की गेंद पर डीप मिडविकेट में मोईन अली ने उनका आसान कैच छोड़ा।
 
कोहली और धवन ने 29वें ओवर में मोईन अली को नसीहत देते हुए 15 रन लिए। कोहली ने अपना 61वां वनडे अर्द्धशतक 50 गेंद में पूरा किया। वे मार्क वुड की गेंद पर डीप में कैच देकर लौटे, वहीं धवन को स्टोक्स ने इयोन मोर्गन के हाथों मिडविकेट पर लपकवाया। हार्दिक पंड्या (एक) भी स्टोक्स का शिकार बने। आखिरी ओवरों में कृणाल और राहुल ने आक्रामक बल्लेबाजी करके भारत को 300 के पार पहुंचाया।
 
मैच के दौरान सैम बिलिंग्स चौका बचाने के प्रयास में कंधे पर चोट लगा बैठे, वहीं कप्तान मोर्गन को ऊंगली में चोट लगी। दोनों ने बल्लेबाजी की लेकिन श्रेयस अय्यर की क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे की हड्डी खिसक गई और उनका आईपीएल में खेलना संदिग्ध हो गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी-20 के बाद वनडे में भी शार्दुल ठाकुर ने कराई टीम इंडिया की वापसी