Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंतजार खत्म! मिली साल 2022 की पहली जीत, यह 3 खिलाड़ी रहे स्टार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंतजार खत्म! मिली साल 2022 की पहली जीत, यह 3 खिलाड़ी रहे स्टार
, रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (20:07 IST)
देर आए दुरुस्त आए, भारतीय क्रिकेट टीम कई अरसे से साल 2022 की पहली जीत का इंतजार कर रही थी और पूरे जनवरी महीने हार सहने के बाद आखिरकार फरवरी के महीने में भारत को साल 2022 की पहली जीत मिल गई।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिछले महीने भारत 2 टेस्ट और 3 वनडे हारा जिससे इस साल तक वह अभी जीत का खाता खोलने में नाकाम रहा। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारत ने सीरीज में जीत से खाता खोला और इस साल की पहली जीत का स्वाद चखा।

दिलचस्प बात है कि जब अंडर 19 टीम ने सारे मैच जीतकर वनडे विश्वकप जीत लिया उसके बाद सीनियर टीम इस साल का पहला मैच जीत पायी। खैर अंत भला तो सब भला।

इस मैच के मायने भारत के लिए काफी ज्यादा थे। पहला तो यह कि भारत का यह 1000वां वनडे मैच था दूसरा यह कि रोहित शर्मा एक फुलटाइम कप्तान के तौर पर  आज अपनी वनडे की पारी शुरु करने वाले थे, आज रोहित के लिए सब परफेक्ट रहा।

बहरहाल नजर डाल लेते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनके कारण भारत को नसीब हुई साल की पहली जीत
webdunia

युजवेंद्र चहल- युजवेंद्र चहल ने आज वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के दो बड़े विकेट एक के बाद एक लेकर यह सुनिश्चित किया कि वेस्टइंडीज ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। निकोलस पूरन को उन्होंने पगबाधा आउट कर अपना वनडे क्रिकेट में 100वां विकेट पूरा किया। इसके बाद कीरन पोलार्ड को उन्होंने गोल्डन डक पर आउट कर दिया। हालांकि वह हैट्रिक नहीं ले पाए लेकिन इंडीज का अंतिम विकेट लेने वाले चहल ने 9.5 ओवरों में 49 रन देकर 4 विकेट लिए।

कई समय से चहल दूसरे पॉवरप्ले (11 से 40 ओवर) के बीच ज्यादा विकेट नहीं ले पा रहे थे लेकिन आज चहल ने एक अलग पहल की।

उन्होंने अपने दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया। इस बार शमार ब्रुक्स (10 रन) उनके शिकार बने, जिन्हें विकेट के पीछे पंत ने लपका। यह तीसरी बार हुआ जब मैदानी अंपायर के नकारने के बाद भारत ने रिव्यू का सहारा लिया जो सफल रहा।चहल ने जोसेफ को आउट अपना चौथा विकेट लिया जिससे वेस्टइंडीज की पारी सिमट गयी।

वॉशिंगटन सुंदर- वेस्टइंडीज को जिसने आज के मुकाबले में बैकफुट पर ढकेलना शुरु किया वह गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ही हैं। सुंदर ने किंग्स और उसके बाद डेरेन ब्रावो को आउट कर इंडीज को संभलकर खेलने पर मजबूर कर दिया।

टीम में वापसी कर रहे वाशिंगटन सुंदर ने 12वें ओवर में वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैंडन किंग (13 रन) को सूर्यकुमार की हाथों कैच करने के बाद छठी गेंद पर डेरेन ब्रावो को पगबाधा किया। मैदान अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील खारिज कर दी थी लेकिन कप्तान रोहित ने डीआरएस का सहारा लिया। टेलीविजन रिप्ले में गेंद विकेट से टकराते दिखी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। ब्रावो ने 34 गेंद में 18 रन बनाये।

सुंदर ने फेबियन एलन का विकेट लेकर खतरनाक दिख रही 8वें विकेट की साझेदारी को भी तोड़ा़। सुंदर ने 9 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।
webdunia

रोहित शर्मा- रोहित शर्मा के लिए यह मैच शुरुआत से ही भाग्यशाली रहा। भारत के1000वें वनडे में रोहित ने टॉस जीता इसके बाद कप्तानी और सही डीआरएस के फैसले और गेंदबाजों के समर्थन से इंडीज को 176 रनों पर समेटा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने पहले ओवर में ही केमार रोच की गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये। उन्होंने इसके बाद चौथे ओवर में होल्डर और फिर पांचवें ओवर में रोच के खिलाफ चौका जड़ा।

रोहित ने 10वें ओवर में रोच के खिलाफ दो आकर्षक चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने 12वें ओवर में दो रन लेकर वनडे करियर का अपना 44वां पचासा पूरा किया।

कप्तान रोहित के बाद बल्लेबाज रोहित ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने 51 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। भारत ने जीत के लिए जरूरी लक्ष्य 28 ओवर में ही पूरा कर लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित की कप्तानी का जीत से आगाज, 1000वें वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकटों से हराया