Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsENG पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 248 रनों पर समेटा

जडेजा और राणा ने इंग्लैड को 248 रन पर रोका

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsENG पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 248 रनों पर समेटा

WD Sports Desk

, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (17:22 IST)
ENGvsIND रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने गुरुवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 47.4 ओवर में 248 के स्कोर पर रोक दिया हैं।आज यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के किप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। नौवें ओवर में विकेटकीपर केएल राहुल ने फिल सॉल्ट को रनआउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। फिल सॉल्ट ने 26 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (43) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में हर्षित राणा ने बेन डकेट (32) को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसी ओवर में हर्षित ने हैरी ब्रूक (शून्य) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 19वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने जो रूट (19) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। 36वें ओवर में हर्षित राणा ने लियम लिविंगस्टन (पांच) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई।
40वें ओवर में मोहम्मद शमी ने ब्राइडन कार्स (पांच) को आउट किया। 43ओवर में रविंद्र जडेजा ने जेकब बेथेल (51) को आउट कर इंग्लैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों को झटका दिया। जडेजा ने आदिल रशीद (आठ) को बोल्ड कर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया। 48वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने साकिब महमूद (दो) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। कप्तान जॉश बटलर (52), जेकब बेथेल (51) और फिल सॉल्ट (43) की जूझारू पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 248 के स्कोर तक पहुंच सका। जोफ्रा आर्चर (21) रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की ओर से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिये। अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

webdunia

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले गये पहले एकदिवसीय मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
इंग्लैंड बल्लेबाजी...

बल्लेबाज..........................................................रन
फिल सॉल्ट रन आउट (श्रेयस/के एल राहुल)...........43
बेन डकेट कैैच जायसवाल बोल्ड हर्षित....................32
जो रूट पगबाधा जडेजा........................................19
हैरी ब्रूक कैच के एल राहुल बोल्ड हर्षित...................00
जॉस बटलर कैच हार्दिक बोल्ड अक्षर......................52
जेकब बेथेल पगबाधा जडेजा.................................51
लियम लिविंगस्टन कैच के एल राहुल बोल्ड हर्षित.....05
ब्राइडन कार्स बोल्ड शमी.....................................10
आदिल रशीद बोल्ड जडेजा.................................06
जोफ्रा आर्चर नाबाद ..........................................21
साकिब महमूद स्टंप केएल राहुल बोल्ड जडेजा.........02

अतिरिक्त.....................................पांच रन

कुल 47.4 ओवर में 248 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-75, 2-77, 3-77, 4-111, 5-170, 6-183, 7-206, 8-220, 9-241, 10-248

भारत गेंदबाजी..

गेंदबाज..............ओवर..मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद शमी........8.......1.....38....1
हर्षित राणा............7.......1.....53....3
अक्षर पटेल...........7.......0....38....1
हार्दिक पंड्या.........7.......1.....37....0
कुलदीप यादव......9.4.....0.....53....1
रवींद्र जडेजा..........9.......1.....26....3

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PCB का दावा Champions Trophy के लिए तैयार है लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम