Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत की ‘पहली क्रिकेट पेंटिंग’ की होगी नीलामी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत की ‘पहली क्रिकेट पेंटिंग’ की होगी नीलामी

WD Sports Desk

, शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (10:45 IST)
फोटो : astaguru.com

Cricket Match In India Paiting at Auction : भारत में क्रिकेट मैच से जुड़ी दुर्लभ तैलीय पेंटिंग नीलामी घर ‘एस्टागुरु’ के आगामी नीलामी का हिस्सा बनने वाली कलाकृतियों में से एक होगी। ब्रिटिश चित्रकार थॉमस डेनियल (Thomas Daniell) द्वारा कैनवास पर उकेरी गई इस चित्रकारी को भारत में क्रिकेट से जुड़ी पहली पेंटिंग माना जाता है।
 
‘एस्टागुरु’ नीलामी घर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
 
समझा जाता है कि डेनियल ने 1792-93 के बीच में अपनी मद्रास (चेन्नई) यात्रा के दौरान इस चित्रकारी पर काम किया था।
 
‘भारत में क्रिकेट मैच’ शीर्षक वाली पेंटिंग आधुनिक भारत के दिग्गज कलाकारों के चित्रकारी के साथ 14-16 दिसंबर को ‘एस्टागुरु’ की 'ऐतिहासिक मास्टरपीस' नीलामी का हिस्सा होगी।
 
‘एस्टागुरु’ नीलामी घर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्नेहा गौतम ने कहा, ‘‘ थॉमस डेनियल की यह पेंटिंग कला का एक ऐतिहासिक नमूना है जो 18वीं शताब्दी के दौरान भारत के विकसित होते सांस्कृतिक ताने-बाने को दर्शाने के साथ क्रिकेट के प्रति देश में बढ़ती लोकप्रियता का भी जश्न मनाती है। यह खेल आगे चल कर इस देश की पहचान का एक अभिन्न अंग बन गया है।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 साल बाद टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी की जगह मध्यक्रम में उतरे रोहित शर्मा