Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होलकर स्टेडियम में फर्जी टिकटधारी हो जाएं सावधान!

Advertiesment
हमें फॉलो करें होलकर स्टेडियम में फर्जी टिकटधारी हो जाएं सावधान!
, शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (00:47 IST)
- सीमान्त सुवीर 
 
इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच 22 दिसंबर को जब तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा, तब क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंचेगा। जिन लोगों के पास होलकर स्टेडियम में प्रवेश के वैध टिकट हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो लोग तिकड़म करके नकली टिकट से प्रवेश करेंगे उनकी खैर नहीं, क्योंकि नकली टिकट को प्रवेश द्वार पर लगी बारकोड मशीन फौरन पकड़ लेगी और पुलिसकर्मियों के साथ गेट पर मौजूद एसडीएम भी शरारती तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने वाले हैं।

गैलरी, अपर पैवेलियन, लोअर पैवेलियन सभी स्थानों पर गुरुवार देर शाम तक बारकोड मशीन फिट कर दी गई थी। इन सभी मशीनों की टेस्टिंग भी हो गई है। यहां तक कि प्रेस बॉक्स में भी बारकोड मशीन सक्रिय रहेगी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पेटीएम होलमार्क वाले सभी टिकटों पर बारकोड दिया गया है। टिकटधारी बारकोड से पास होने के बाद ही स्टेडियम के भीतर प्रवेश कर पाएंगे।

इससे पहले 24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, तब भी बारकोड मशीनों की बाधा के बाद ही दर्शक मैच का आनंद ले सके थे। क्रिकेटप्रेमियों को याद होगा कि इस मैच के ठीक एक दिन जोरदार बारिश हुई थी और मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे, लेकिन अगले दिन यह मैच पूरी शान के साथ हुआ। इस बार मौसम की मार मैच पर नहीं पड़ेगी और ठंड भी ऐसी नहीं है कि खिलाड़ियों को हथेलियां रगड़नी पड़ें...
webdunia

स्मोक गन ने मारे कीड़े : होलकर स्टेडियम में रात के वक्त दूधिया रोशनी में घास के कीड़े क्षेत्ररक्षकों को काफी परेशान करते हैं लेकिन स्मोक गन ने आज मैदान के आसपास सभी कीड़ों पर हमला बोल दिया। मैदान ही नहीं, दर्शक दीर्घा में स्मोक गन के धुएं से कीड़े-मकोड़े मारे गए।

बचते रहे पिच क्यूरेटर समंदर सिंह : बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह ने अपने पूरे स्टाफ को सख्त चेतावनी दी थी कि वे मीडिया से बात न करें। इससे पहले जितने भी होलकर स्टेडियम में मैच हुए हैं (चार वनडे, एक टेस्ट मैच) तब मैच की पूर्व संध्या पर विकेट के चरित्र के बारे में समंदर न केवल मीडिया से मुखातिब होते थे, अलबत्ता टीवी चैनलों को भी इंटरव्यू देते थे। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर के फिक्सिंग विवाद के सामने आने के बाद समंदर ने मीडिया से दूरियां बनाए रखीं।

आईपीएल ने बढ़ाई स्टेडियम की दर्शक क्षमता : इंदौर को होलकर स्टेडियम की सौगात ज्योतिरादित्य के पिता स्व. माधवराव सिंधिया की बदौलत मिली। इस स्टेडियम में पहला मैच 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। तब इसकी दर्शक क्षमता 26 हजार थी लेकिन जब से इंदौर में आईपीएल मैच होने लगे, इसकी क्षमता 27 हजार 325 की हो गई। दाएं-बाएं और कुछ खड़े होकर मैच देखने वाले दीवानों को मिला दिया जाए तो एक बार में 28 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं : क्रिकेट के प्रति दीवानापन किसी को देखना हो तो इंदौर चले आइए और देखिए कि किस तरह बच्चे, जवान महिलाएं मैच के टिकट के लिए 30-30 घंटे तक किस तरह लाइन में लगती हैं। शहर ठंड की भी आमद हो चुकी है और रात का पारा भी काफी गिर जाता है लेकिन भारत-श्रीलंका मैच के टिकट खरीदने के लिए लोगों ने ठिठुरते हुए कंबल लेकर रतजगा करना इस बात का सबूत है कि क्रिकेट ने उनके भीतर किस कदर गर्मी भर दी है।
webdunia

सिर्फ 45 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम : 25 दिसंबर 1997 को भारत-श्रीलंका के रद्द वनडे मैच के बाद होलकर स्टेडियम को बनाने की शुरुआत हुई। संजय जगदाले की टीम ने ईमानदारी से इसका निर्माण करवाया। देश-दुनिया में जहां पर एक स्टेडियम की लागत 150 करोड़ के आसपास आती हैं, वहीं यह स्टेडियम केवल 45 करोड़ की लागत से बन गया। इसके निर्माण में बीसीसीआई ने सहयोग किया, रद्द मैच के टिकट के पैसे वापस नहीं किए गए थे, वे भी इसी में लगे। बीसीसीआई के सचिव रहे संजय जगदाले जब लोगों को बताते हैं कि 45 करोड़ में ये बन गया तो लोग भरोसा नहीं करते हैं।

टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा होलकर स्टेडियम : मप्र क्रिकेट एसोसिएशन का होलकर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा है। यहां पर भारत ने 2006 में पहली बार वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद 2008 में भारत ने दूसरी बार इंग्लैंड को वनडे में 54 रनों से शिकस्त दी। तीसरी बार 2011 में वेस्टइंडीज को 153 रनों से (सहवाग के 219 रन) और चौथी बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 22 रनों से हराया था। 24 सितंबर 2017 को भारत इसी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराने में सफल रहा।
webdunia
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है विकेट : पहले भी इंदौर का विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित होता रहा है और इस बार भी इसके चरित्र में कोई बदलाव नहीं आएगा। कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के गलत कॉल पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हो गए थे, वे यहां बड़ा स्कोर बना दें तो आश्चर्य मत कीजिएगा, क्योंकि जिस स्टाइल से वे बल्लेबाजी करते हैं, पिच भी उसी के अनुकूल है। पहले मैच में 93 रनों से हारने वाली श्रीलंका दूसरे मैच में कोई चमत्कार करेगी, इसकी गुंजाइश बहुत कम है।

विराट की गैरमौजूदगी और उत्साह में कोई कमी नहीं : कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का के साथ शादी करने के कारण फिलहाल टी20 सीरीज से आराम ले रखा है। विराट जब भी इंदौर आए, उन्हें यहां कामयाबी मिली और दर्शकों की जुबां पर उनका नाम रहा। इस बार विराट इंदौर नहीं आए हैं लेकिन इसके बाद भी एयरपोर्ट से लेकर मैरिएट होटल तक क्रिकेटप्रेमी भारतीय क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए।

'स्टेटस सिंबल' बना क्रिकेट : देर रात तक कई उत्साही तो मय परिवार के होलकर स्टेडियम के बाहर नजारे को देखने के लिए पहुंच गए। असल में क्रिकेट मैच एक तरह से स्टेटस सिंबल बन गया है, जिनके पास टिकट होते हैं वे खुद को किसी सुल्तान से कम नहीं समझते। सोशल मीडिया पर टिकटधारी दूसरे दोस्तों को बताने से नहीं चूकते कि वे उन भाग्यशाली लोगों में से हैं जिनके पास मैच का टिकट है।
webdunia

स्वच्छ इंदौर अभियान यहां भी : स्वच्छ भारत अभियान में नंबर वन बने इंदौर की झलक स्टेडियम में भी दिखाई दी। इंदौर नगर निगम ने कई जगह होडिंग्स लगाए हुए हैं ताकि लोग गंदगी न करें। यही नहीं, स्टेडियम को स्वच्छ रखने के लिए सैकड़ों डस्टबीन भी यहां पहुंच चुके थे। चूंकि मैच का सीधा प्रसारण होता है, इस गरज से यह शहर यहां भी बताना चाहता है कि देशभर में उसे 'क्लीन सिटी' का तमगा यूं ही नहीं मिला था।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेल स्टेन भारत से भिड़ने के लिए पूरी तरह फिट