Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'क्लीन स्वीप' के साथ टीम इंडिया ने देश को ‍दिया 'क्रिसमस' का तोहफा...

हमें फॉलो करें 'क्लीन स्वीप' के साथ टीम इंडिया ने देश को ‍दिया 'क्रिसमस' का तोहफा...
, सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (00:27 IST)
मुंबई। भारत ने श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां पांच विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया।


भारत के तेज और स्पिन मिश्रत आक्रमण के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और सात विकेट पर 135 रन ही बना पाए। उसके छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें असेला गुणरत्ने ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। अंतिम क्षणों में दासुन शनाका ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।

भारत को भी रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन आखिर में उसने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाकर श्रीलंका की जीत से अंत करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत के लिए मनीष पांडे (29 गेंदों पर 32), श्रेयस अय्यर (32 गेंदों पर 30), कप्तान रोहित शर्मा (20 गेंदों पर 27) की छोटी पारियां आखिर में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16) ने अंत में 19 गेंदों पर 31 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। श्रीलंका इस तरह से वर्तमान दौरे में जीत के लिए आखिर तक जूझता रहा। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 और फिर वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी। भारत की टी20 में श्रीलंका के खिलाफ यह लगातार सातवीं जीत है।
webdunia

पिछले दोनों मैच एकतरफा छूटे थे लेकिन इस मैच में फैसला आखिरी ओवर तक गया, जिससे अंत तक रोमांच बना रहा। भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से हालांकि एक समय लग रहा था कि यह मैच भी एकतरफा रहेगा। 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द ‍सीरीज' जयदेव उनादकट ने विशेषकर प्रभावित किया और 15 रन देकर दो विकेट लिए।

हार्दिक पांड्‍या  (25 रन देकर दो विकेट) ने भी दो विकेट लिए जबकि भारत की तरफ से टी20 में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (19 रन देकर एक विकेट) ने कसी हुई गेंदबाजी की। भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान नहीं रहा।
webdunia

रोहित ने अकिला धनंजय पर मिडऑफ छक्का जमाकर दिखाया कि वह इंदौर वाले रंग में हैं लेकिन लग रहा था कि आज श्रीलंकाई गेंदबाज कुछ सबक लेकर मैदान पर उतरे थे। केएल राहुल केवल चार रन बनाकर दुशमंत चमीरा (22 रन देकर दो) की गेंद पर पगबाधा हो गए। तीसरे अंपायर के निर्णय के बावजूद यह सलामी बल्लेबाज इस फैसले से खुश नहीं दिखा।

रोहित भी पावर-प्ले समाप्त होने के बाद दासुन शनाका (27 रन देकर दो) की गेंद पुल करके डीप स्क्वेयर लेग पर आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 20 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए।

चमीरा ने अपने दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर पांडे को बोल्ड करके श्रीलंका की उम्मीदों को फिर से जगा दिया, लेकिन इसके बाद धोनी और कार्तिक ने बिना किसी दबाव के रन बटोरे। कार्तिक ने प्रदीप की फुलटॉस को स्क्वेयर लेग पर छक्के के लिए भेजा जबकि आखिरी ओवर में धोनी ने विजयी चौका लगाया।

इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार कप्तानी कर रहे रोहित ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करते हुए चौथे ओवर में ही स्कोर तीन विकेट पर 18 रन कर दिया।

उनादकट ने लगातार तीसरे मैच में निरोशन डिकवेला (एक) को सस्ते में समेटकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और इसके बाद खतरनाक उपुल थरंगा (11) को भी पैवेलियन भेजा। इन दोनों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। इस बीच सुंदर ने पिछले मैच में धुआंधार अर्धशतक जड़ने वाले कुसल परेरा (4) को अपनी ही गेंद पर कैच करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना खाता खोला।

यहां पर श्रीलंका को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन पांड्‍या  ने सदीरा समरविक्रम (21) के तेवरों को रंग दिखाने से पहले ही मिटा दिया। गुणरत्ने को 11 रन पर जीवनदान मिला था। उन्होंने और समरविक्रम ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े जो श्रीलंकाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही।

चोटिल एंजेलो मैथ्यूज जगह टीम में आए दनुष्का गुणतिलक (3) ने कुलदीप की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके मिडविकेट पर कैच दिया। कप्तान तिसारा परेरा (11) ने आते ही मोहम्मद सिराज पर दो चौके लगाए लेकिन इसी गेंदबाज की धीमी गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच देकर पैवेलियन लौटे।

श्रीलंका 16वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा लेकिन इसके बाद उसने गुणरत्ने का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने पांड्‍या  की गेंद पर पुल करने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच दिया। गुणरत्ने ने 37 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके लगाए।

भारतीय गेंदबाजों में सिराज महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया। इस तेज गेंदबाज ने पारी के आखिरी ओवर में 20 रन लुटाए, जिसमें शनाका का मिडविकेट पर लगाया गया 103 मीटर का छक्का भी शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 मैच के हाईलाइड्‍स