Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Under 19 World Cup: भारत ने श्रीलंका को 60 रन से हराकर Super Six में जगह पक्की की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Under 19 World Cup: भारत ने श्रीलंका को 60 रन से हराकर Super Six में जगह पक्की की

WD Sports Desk

, गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (16:30 IST)
INDvsSLसलामी बल्लेबाज जी तृषा की 49 रन की पारी और तेज गेंदबाजों की नयी गेंद से शानदार गेंदबाजी से भारत ने बृहस्पतिवार को यहां श्रीलंका पर 60 रन की एकतरफा जीत के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए आईसीसी अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप के सुपर सिक्स में प्रवेश किया।
 
  बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में त्रिशा ने 44 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जिससे भारत को नौ विकेट पर 118 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। मिथिला विनोद (10 गेंद में 16 रन) और वीजे जोशीथा (नौ गेंद में 14 रन) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाये।
इसके बाद तेज गेंदबाज जोशीथा (17 रन पर दो विकेट) और शबनम शकील (नौ रन पर दो विकेट) ने शुरुआती चार ओवर में दो-दो विकेट झटक कर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट परनौ रन कर दिया। अगले ओवर में कप्तान मनुडी नानायककारा के रन आउट होने से उसकी 12 रन तक आधी टीम पवेलियन पहुंच गयी।श्रीलंका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 58 रन ही बना सकी।
 
भारत ने ग्रुप चरण के अपने अभियान को तीन मैचों में तीन जीत के साथ खत्म किया।श्रीलंका के लिए रश्मिका सेवांडी (12 गेंद में 15 रन) ही दोहरे अंक में रन बना सकी। वह अच्छी लय में दिख रही थी लेकिन जरूरी रन रेट को कम करने के लिए पारुणिका सिसोदिया (सात रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में मिथिला विनोद को कैच देकर आउट हो गयी।
 
आयुषी शुक्ला (13 रन पर एक विकेट) और मलेशिया के खिलाफ पांच रन पर पांच विकेट लेने वाली वैष्णवी शर्मा (चार ओवर में तीन रन पर एक विकेट) ने भी श्रीलंका के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिषेक ने वरुण चक्रवर्ती को बताया इंग्लैंड और पिछले कुछ मुकाबलों का गेम चेंजर