Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शतक चूके शुभमन पर INDvsNZ टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत ने ली पहली पारी की बढ़त

भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsNZ

WD Sports Desk

, शनिवार, 2 नवंबर 2024 (13:54 IST)
INDvsNZबाएं हाथ के स्पिनर अजाज पटेल ने 5  विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां भारत को पहली पारी में 263 रन पर रोकने में सफल रहा।इस तरह से भारत पहली बार इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के ऊपर थोड़े रनों की ही सही बढ़त लेने में कामयाब रहा। गौरतलब है कि पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 356 रनों की बढ़त और दूसरे टेस्ट में 103 रनों की बढ़त ली थी।

भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली। भारत ने सुबह चार विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और इन दोनों के प्रयासों से पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की।श्रृंखला में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभमन गिल और ऋषभ पंत की साझेदारी ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कराई भारत की वापसी