Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के कप्तान बरकरार, रोहित शर्मा को किया रीटेन

हमें फॉलो करें हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के कप्तान बरकरार, रोहित शर्मा को किया रीटेन

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (16:33 IST)
मुंबई इंडियंस के लिए साल 2020 से कोई भी आईपीएल सत्र बेहतर नहीं जा रहा था। पिछला सत्र तो मुंबई के लिए भुलाने लायक रहा जब हार्दिक पांड्या को गुजरात से लाकर कप्तान बनाने पर फैंस ने हूटिंग की।

यह सिलसिला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम तक चला। टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और ऐसा लगा दोनों के बीच मनमुटाव है।

जब फ्रैंचाइजी इस नतीजे पर पहुंच ही थी कि रोहित शर्मा को अगले सत्र के लिए रीलीज करना है उस दौरान रोहित शर्मा को बोर्ड ने टी-20 विश्वकप का कप्तान बना दिया। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने टीम को बिना एक मैच हारे खिताबी जीत दिला दी।

इस के कारण मुंबई इंडियंस को वापस अपना निर्णय बदलना पड़ा और अब हार्दिक को कप्तान रखकर रोहित को भी 16 करोड़ में रीटेन किया।

मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह पर 18 करोड़ रूपये, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 16 . 35 करोड़ रूपये, कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी समान राशि और रोहित शर्मा पर 16 . 30 करोड़ रूपये खर्च किये । इसके अलावा तिलक वर्मा पर आठ करोड़ रूपये खर्च किये ।

नीलामी के लिये पर्स : 45 करोड़ रूपये , आरटीएम : एम

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविंद्र जड़ेजा के पंजे की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 235 रनों पर समेटा