Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में ही भारत से एकमात्र मैच जीता है बांग्लादेश, क्या आज भी होगी किस्मत मेहरबान?

हमें फॉलो करें दिल्ली में ही भारत से एकमात्र मैच जीता है बांग्लादेश, क्या आज भी होगी किस्मत मेहरबान?

WD Sports Desk

, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (19:38 IST)
BANvsIND भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बंगलादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर श्रृंखला अपने नाम करने मैदान में उतरेगी।

इस मैदान पर पिछली बार 2019 में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब मेजबान टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार मेजबान टीम उस हार को भुलाकर तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।वहीं बंगलादेश पिछले मैच में मिली हार को भूलकर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी के लिए उतरेगा। वह इस मैदान पर अपने 2019 के इतिहास को दोहरना चाहेगा।

ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 29 रन की विस्फोटक पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 39 नाबाद रनों की तेज पारी खेली तथा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लेकर बंगलादेश को मात्र 127 रनों पर सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बंगलादेश को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। मेहमान टीम के लिए मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली, लेकिन शेष भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर पाये।

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर से उम्मीद की जा रही है कि फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण जब तक मजबूरन बदलाव नहीं करना पड़े तब तक वह अपरिवर्तित टीम उतारेंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने ग्वालियर में पारी की शुरुआत की और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया इस भूमिका में बने रहते हुए अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने के लिए उत्सुक होंगे।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2019 में खेले गए मैच में भारत ने 148/6 रन बनाए थे जिसमें शिखर धवन ने 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे। बंगलादेश ने मुशफिकुर रहीम के नाबाद 60 रनों की बदौलत सात विकेट और सात गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यह बंगलादेश के खिलाफ भारत की 15 मुकाबलों में एकमात्र टी-20 हार है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक पारी में 3 शतक, पर नसीम शाह से भी कम रन बनाए बाबर आजम ने