Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs BAN 2nd Test : भारत ने ग्रीनपार्क में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

हमें फॉलो करें IND vs BAN 2nd Test : भारत ने ग्रीनपार्क में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (10:44 IST)
India vs Bangladesh 2nd Test : कानपूर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है जहां भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई और टॉस में विलंब हुआ। मैदान को सुखाने के लिए ‘सुपर-सॉपर’ की मदद ली गई।
 
भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर रही है, जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं।
 
नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह एकादश में खालिद अहमद और ताइजुल इस्लाम को मौका मिला है।
 
भारत श्रृंखला का पहला मैच 280 रन से जीतकर 1-0 से आगे है।
 
पिछले 8 सालों में यह तीसरा मैच है जो इस स्टेडियम में खेला जाएगा, पहले दोनों मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए थे जिसमे से एक मैच ड्रा रहा था। समझा जा रहा था कि काली मिट्टी की पिच पर एक तेज गेंदबाज को रेस्ट देकर टीम एक स्पिनर ला सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पिछली बार भारत ने 2019 में इंदौर और कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो घरेलू टेस्ट मैचों में अपरिवर्तित एकादश खेली थी।


भारत (प्लेइंग 11): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
 
बांग्लादेश (प्लेइंग 11): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कानपुर टेस्ट में तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव