Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिमन्यु को मिलेगा सुनहरा मौका? कितने स्पिनर उतारेंगे? जानिए दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI की बड़ी तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें India vs England 2nd Test Match preview hindi news

WD Sports Desk

, मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (14:03 IST)
IND vs ENG 2nd Test Preview : भारत को चयन के मामले में पारंपरिक सोच से अलग हटकर इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऐसे गेंदबाजों को चुनना होगा जो पूरे 20 विकेट ले सकें। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने जब 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया तब भारतीय टीम प्रबंधन ने खुद स्वीकार किया था कि कुलदीप यादव की कमी टीम को खली।
 
सहायक कोच रियान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) ने कहा कि भारत टीम संयोजन तलाशने की कोशिश में है जिससे बल्लेबाजी की गहराई पर असर नहीं पड़े और ऐसे गेंदबाज भी हों जो 20 विकेट ले सकें।
 
डोइशे ने कहा ,‘‘ रणनीति की बात करें तो हम हर गेंदबाज को व्यक्तिगत तौर पर देख रहे हैं कि वे विकेट ले सकते हैं या नहनीं। हम संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन लेकर उतरना चाहेंगे।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ टीम को पूरे 20 विकेट की जरूरत है। इंग्लैंड टीम भी इसी प्रयास में होगी और हमें उसका भी ध्यान रखना है। हम इस पर लगातार बात कर रहे हैं और हल निकालने की कोशिश में हैं।’’

बर्मिंघम (Birmingham) में मौसम गर्म है और पिच पर ऊपर घास है लेकिन नीचे से यह सूखी है।
 
इसी मैदान पर तीन साल पहले इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल करके सीरीज ड्रॉ कराई थी। पिछले कुछ साल में काउंटी क्रिकेट में इस मैदान पर काफी रन बने हैं। इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी और भारत को तय करना है कि वे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मदद करने वाले वॉशिंगटन सुंदर (Washington) को उतारेगा या विकेट लेने में माहिर कुलदीप (Kuldeep Yadav) को जगह मिलेगी। यह तो तय है कि भारत दो स्पिनरों के साथ उतरेगा।
 
पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज हरफनमौला थे लेकिन संभव है कि बल्लेबाजी हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को दूसरे टेस्ट में जगह मिले।

webdunia

 
ठाकुर (Shardul Thakur) ने पहले टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया लेकिन एक टेस्ट के बाद बाहर करना भी ज्यादती होगी।
 
जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की उपलब्धता पर भी संदेह है। अगर वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे। बुमराह के नहीं खेलने पर इस तिकड़ी को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी।
 
हेडिंग्ले में पांचवें दिन टर्निंग पिच पर कोई कमाल नहीं कर सके जडेजा अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे। पहले टेस्ट में भारत की कैचिंग काफी खराब रही और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को स्लिप से हटाना पड़ गया।
 
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कोई योगदान नहीं दिया जिसमें सुधार करना होगा। पहले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल, जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल इस लय को कायम रखना चाहेंगे। साइ सुदर्शन (Sai Sudharsan) और करूण नायर (Karun Nair) को खराब शुरूआत के बावजूद फिर मौका मिल सकता है, कई वक्त से डोमेस्टिक क्रिकेट में धूम मचा रहे अभिमन्यु ईश्वरन को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
 
दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने परिवार में इमरजेंसी के कारण मैच से नाम वापिस ले लिया है लेकिन क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की अगुवाई में गेंदबाजी आक्रमण आत्मविश्वास से भरा है। उन्होंने दो बार भारत के पूरे दस विकेट लिए थे।
 
टीमें :
 
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
 
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
 
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Wimbledon: अल्काराज ने 5 सेटों के मैराथन मुकाबले में फोगनिनी को हराया