Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Wimbledon: अल्काराज ने 5 सेटों के मैराथन मुकाबले में फोगनिनी को हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Wimbledon title

WD Sports Desk

, मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (13:41 IST)
गत दो बार के चैम्पियन कार्लोस अल्काराज को विम्बलडन के पहले दौर के मुकाबले में 38 बरस के फेबियो फोगनिनी को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और यह मुकाबला पांच सेटों तक खिंचा। स्पेन के 22 वर्ष के अल्काराज ने आखिर में साढे चार घंटे तक चला मुकाबला 7-5, 6-7 (5), 7-5, 2-6, 6-1 से जीता।
 
जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि यह उनका आखिरी विम्बलडन क्यो है। जिस तरह से वह खेल रहे थे, मुझे लगा कि वह तीन चार साल और खेल सकते हैं।’’

फोगनिनी इस सत्र के बाद टेनिस को अलविदा कहने जा रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा नहीं था कि उसके खिलाफ मैच पांच सेट में जायेगा । मेरे पास भी मौके थे।’’
 
फोगनिनी विम्बलडन में 15 बार खेले हैं लेकिन कभी तीसरे दौर से आगे नहीं जा सके। इस साल वह ग्रैंडस्लैम में छह मुकाबले खेले और सभी में पराजय मिली। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड ने भारत पर दर्ज की 1 विकेट से रोमांचक जीत, सीरीज में की बराबरी