Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs ENG 2nd Test : बिना बदलाव उतरेगा इंग्लैंड, आर्चर को पारिवारिक इमरजेंसी ने रोका

Advertiesment
हमें फॉलो करें England playing 11 hindi news

WD Sports Desk

, मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (12:02 IST)
England Playing 11 : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) परिवार में इमरजेंसी के कारण सोमवार को एजबेस्टन में टीम की अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बने।
 
आर्चर के बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है। इंग्लैंड ने हालांकि हेडिंग्ले में श्रृंखला के पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली एकादश को दूसरे टेस्ट के लिए बरकरार रखने का फैसला किया है।
 
दायें हाथ का यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं था। उन्हें पिछले सप्ताह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था। उन्हें अब एकादश का हिस्सा बनने के लिए इंतजार करना होगा।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा, ‘‘तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण आज 30 जून, सोमवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड टेस्ट टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनके कल (मंगलवार) टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।’’
 
आर्चर पिछले कई वर्षों से अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी से संबंधित चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच चार साल पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था। (भाषा) 
 
इंग्लैंड श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
 
दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम:
 
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ENG 2nd Test : बुमराह पर सस्पेंस बरकरार, दो स्पिनरों को मिल सकती है दूसरे टेस्ट में एंट्री