Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेफाली करेंगी वनडे डेब्यू, टेस्ट के बाद वनडे में भारत इंग्लैंड से करेगा दो-दो हाथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेफाली करेंगी वनडे डेब्यू, टेस्ट के बाद वनडे में भारत इंग्लैंड से करेगा दो-दो हाथ
, शनिवार, 26 जून 2021 (17:36 IST)
ब्रिस्टल:भारतीय महिला टीम रविवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच से ही मजबूत विश्व चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी जिसमें युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा अपना वनडे पदार्पण करने को तैयार है।
 
शेफाली ने अभी तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस 17 साल की बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट को अपनी ओर आकर्षित किया है। लेकिन शेफाली को दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला के लिये नहीं चुना गया था जिसमें भारत को बुरी हार झेलनी पड़ी थी। टीम इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन से उस पिछली श्रृंखला की भरपायी करना चाहेगी।
 
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से 1-4 से हार गयी थी और उस श्रृंखला में शेफाली को बाहर करने को लेकर काफी बबाल हुआ था। हालांकि रविवार को भारतीय टीम प्रबंधन के इस तरह कोई गलती नहीं करेगा जिसे पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ उसके टेस्ट पदार्पण में 96 और 63 रन के स्कोर देखकर अब उसकी अहमियत पता चल गयी है।
 
भारतीय टीम के लिये उसकी विस्फोटकीय बल्लेबाजी निश्चित रूप से काफी महत्वपूर्ण है। उप कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़कर टीम में कोई प्रभावशाली खिलाड़ी मौजूद नही हैं और वह भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है।
 
रक्षात्मक खिलाड़ी पूनम राउत, शीर्ष क्रम में कप्तान मिताली राज के साथ शेफाली अगर फार्म में हो तो बल्लेबाजी में काफी अंतर पैदा कर सकती है। शेफाली ने आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, नैट स्किवर और सोफी एक्लेस्टोन को जिस तरह से खेला था, उससे निश्चित रूप से घरेलू टीम का कोचिंग स्टाफ इस हरियाणवी तूफान को रोकने की योजना बना रहा होगा।
 
यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का संयोजन क्या रहेगा जिसकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में काफी आलोचना हुई थी।
प्रिया पूनिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में इतना अच्छा नहीं कर पायी थी और भारत के पास विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय के रूप में विकल्प मौजूद है जिन्हें घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में चुना गया है।
 
अगर स्मृति मंधाना और शेफाली पारी का आगाज करती हैं तो इंद्राणी को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि अपने अच्छे प्रदर्शन और थोड़े बेहतर स्ट्राइक रेट के बाद पूनम राउत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेगी जिनके बाद कप्तान और उप कप्तान चौथे-पांचवें नंबर पर उतरेंगी।
 
आल राउंडर दीप्ति शर्मा का छठा स्थान निश्चित ही है और तानिया भाटिया और इंद्राणी के बीच अगर फैसला होगा तो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अपने प्रदर्शन की बदौलत तानिया दावेदार होंगी।
 
चार गेंदबाजों में किफायती झूलन गोस्वामी का चुना जाना तय है और शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और अरूधंती रेड्डी में से दो को चुना जायेगा।
 
भारतीय टीम ने देख लिया है कि एक्लेस्टोन ने अपनी ‘विकेट टू विकेट’ स्पिन गेंदबाजी से एकमात्र टेस्ट के दौरान कैसे परेशान किया था इसलिये एकता बिष्ट या फिर राधा यादव को तरजीह दी जा सकती है जिनके पास भी ऐसी ही गेंदबाजी करने की काबिलियत है।
 
अगर भारत ने तीसरे स्पिनर को उतारने का फैसला किया तो स्नेह राणा अपनी बल्लेबाजी काबिलियत और प्रभावशाली ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से लेग स्पिनर पूनम यादव के सामने हो सकती हैं।
 
पूनम यादव का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था तो स्नेह प्रबल दावेदार दिखती हैं।
 
इंग्लैंड के लिये सोफिया डंकले को पिछले हफ्ते अपने शानदार टेस्ट पदार्पण के चलते अपनी पदार्पण वनडे कैप मिल सकती है लेकिन बल्लेबाजी ज्यादातर पेशेवर टैमी ब्यूमोंट, कप्तान हीथर नाइट और आल राउंडर स्किवर पर निर्भर रहेगी।(भाषा)
 
टीमें इस प्रकार हैं :
 
भारत:मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)।
 
इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट स्किवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सारा ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, एमिली अर्लोट।
 
मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL खत्म होने के 2 दिन बाद ही शुरू हो जाएगा T-20 वर्ल्ड कप, जानिए क्या है पूरा मामला