Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साउथम्पटन में कीवी खिलाड़ियों ने जीता दिल, भारतीयों की हरकत ने किया शर्मिंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें साउथम्पटन में कीवी खिलाड़ियों ने जीता दिल, भारतीयों की हरकत ने किया शर्मिंदा
, सोमवार, 21 जून 2021 (12:48 IST)
साउथम्पटन में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच हर गेंद के साथ और रोमांचक होता जा रहा है। मैच में तो भरपूर रोमांच है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें व वीडियो सामने आई हैं, जिसे देखकर आपको भारतीय खिलाड़ियों पर गुस्सा आ सकता है।

बात कुछ ऐसी है कि पिछले डेढ़ सालों में कोरोना वायरस से जूंझते हुए अब बच्चा-बच्चा मास्क लगाने की अहमियत समझ चुका है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की लापरवाही का एक सबूत सामने आया है।

आईसीसी ने तीसरे दिन के शुरु होने से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने का वीडियो शेयर किया। जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि मैदान पर एंट्री करते भारतीय खिलाड़ियों ने मास्क नहीं लगा रखे हैं। तो वहीं उसी मैदान पर उतरते कीवी टीम के एक-एक खिलाडी ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है।


संदेह नहीं है कि मैच बायो बबल के सुरक्षित वातावरण में खेला जा रहा है, लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि इंग्लैंड अभी मास्क फ्री कंट्री नहीं है और मैच देखने 4 हजार की संख्या में रोजाना फैंस भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षित माहौल में भी यदि खिलाड़ी मास्क लगाते हैं, तो वह खुद को और सुरक्षित रख सकते हैं, मगर भारतीय खिलाड़ियों ने इसकी अनदेखी की और वह मास्क बिना ही नजर आए।

आपको जानकर हैरानी होगी की जिन खिलाड़ियों ने मास्क पहन रखा है, उनका देश मास्क फ्री हो चुका है, मगर वह इंग्लैंड में हैं और सुऱक्षा के मद्देनजर मास्क लगाए हुए हैं। जबकि भारत में कोरोना की स्थिति किसी से छिपी नहीं है, फिर भी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ऐसा रवैया वाकई हैरान करने वाला है। बताते चलें, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को साफ तौर पर कहा है कि जिस भी खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा, उसे वापस भेज दिया जाएगा।

मैच की बात करें, तो पिच पर भरपूर बाउंस और हवा में स्विंग करती गेंदें बल्लेबाजों को परेशान कर रही हैं। भारत को पहली पारी में 217 पर समेटने के बाद कीवी टीम तीसरे दिन 101-2 के स्कोर पर रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल को BCCI देगा 10 करोड़ रुपए की राशि