Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोहली को आउट करना पड़ा जैमिसन को भारी, ट्रोलिंग का हो रहे शिकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Test Championship
, सोमवार, 21 जून 2021 (11:24 IST)
WTC Final


टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। मैच का तीसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा। तेज गेंदबाज काइल जैमिसन के फाइव विकेट हॉल के साथ भारतीय पारी 217 पर ही सिमट गई। जैमिसन ने 5 विकेटों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह को आउट किया। दिन के खत्म होने क बाद जैमिसन ने विराट के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया भी दी।

एक ओर काइली जैमिसन भारतीय कप्तान के विकेट का जश्न मना रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जैमिसन का मजाक उड़ा रहे हैं। बात कुछ ऐसी है कि जैमिसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट की कप्तानी में ही खेलते हैं और अब उन्होंने ही इतने बड़े मैच में कोहली को चलता किया है।


जब जैमिसन आरसीबी के लिए खेलने आए थे, तब विराट ने उनसे नेट पर ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने की बात कही थी, मगर जैमिसन ने इससे साफ इनकार कर दिया था।


 

अब फैंस जैमिसन को ट्रोल करते हुए ये तक कह रहे हैं कि जैमिसन ने जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर दिया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन बने 21वीं सदी के सबसे महान गेंदबाज