Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया की घोषणा, टेस्ट में 3 की वापसी, टी-20 में दो नए चेहरे

हमें फॉलो करें टीम इंडिया की घोषणा, टेस्ट में 3 की वापसी, टी-20 में दो नए चेहरे
, सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (15:20 IST)
मुंबई। मुंबई के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
 
तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा को दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में खेले जाने वाले पहले ट्वंटी 20 मैच के लिए टीम में जगह दी गई है जो 38 वर्षीय दिल्ली के खिलाड़ी का संभवत: आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नेहरा को इस तरह उनके घरेलू मैदान से विदाई का मौका दिया है।
 
मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में सोमवार को एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में हुई चयनकर्ताओं की बैठक में भारतीय टीम का चयन किया गया। प्रसाद ने चयन के बाद कहा कि अय्यर ने प्रथम श्रेणी के अलावा वनडे और ट्वंटी 20 सहित तीनों ही प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन किया है और उनके खेल में निरंतरता भी दिखाई देती है। यदि हम किसी खिलाड़ी को चुनते हैं तो उसे लंबे समय तक मौका देते हैं। यही बात सिराज के साथ भी लागू होती है।
 
अय्यर ने पिछले कुछ महीनों में भारत ए में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह दक्षिण अफ्रीका-ए और अफगानिस्तान-ए के साथ भारत-ए की हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे थे और पांच मैचों में 213 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीरीज़ के फाइनल में नाबाद 140 रन बनाकर टीम को खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
 
हाल ही में न्यूजीलैंड-ए के साथ हुई भारत-ए की सीरीज़ में भी अय्यर ने चार पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक बनाया था। वहीं 23 साल के सिराज ने 2016-17 के घरेलू सत्र में लाजवाब प्रदर्शन किया है और रणजी ट्रॉफी में वह तीसरे सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी और 41 विकेट की बदौलत ही हैदराबाद रणजी ट्रॉफी नॉकआउट के लिये क्वालीफाई कर सकी।
 
उन्हें अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2017 में भी खेलने का मौका मिला और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। गेंदबाज ने इस वर्ष अपने आईपीएल पदार्पण में छह मैचों में 10 विकेट निकाले और गुजरात लायंस के खिलाफ चार विकेट भी लिए।
 
अय्यर और सिराज भारतीय ट्वंटी 20 टीम में शामिल किए जाने वाले मात्र दो नए चेहरे हैं। हालांकि नेहरा के चयन को लेकर चयनकर्ताओं ने इस बात से इंकार किया कि अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ को मैदान से विदाई लेने का मौका देने के लिए पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। प्रसाद ने कहा कि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करने का निर्णय टीम प्रबंधन का होगा।
 
नेहरा ने इस महीने की शुरुआत में ही तीनों प्रारूपों से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी और संकेत दिए थे कि कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका मैच करियर का आखिरी मैच होगा। नेहरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
 
प्रसाद ने कहा कि हम नहीं कह सकते कि नेहरा कोटला में खेल ही पाएंगे क्योंकि यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा कि उन्हें अंतिम एकादश में जगह दी जाए या नहीं। टीम के नीति निर्माता ही यह फैसला करेंगे। यह उसी दिन तय किया जाएगा।
 
मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि हमने नेहरा और टीम प्रबंधन को इस बारे में सूचित कर दिया है कि वह केवल न्यूजीलैंड सीरीज़ तक ही नेहरा पर विचार कर रहे हैं। यदि आप देखें कि जिस तरह से हमने भारत-ए टीम के खिलाड़ियों को चुना है, हम इन्हीं गेंदबाजों को एक डेढ़ वर्ष से भारत-ए दौरों के लिए मौका दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी कमाल का खेल दिखाया है। यह संदेश हमने सभी को दे दिया है कि हम इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और सीनियर खिलाड़ियों को समझ लेना चाहिए कि नए खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।
 
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भी चयनकर्ताओं ने टीम का चयन किया जिसमें विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गई है जबकि पहले माना जा रहा था कि लगातार खेल रहे विराट को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के आखिरी टेस्ट तथा सीमित ओवर सीरीज़ में विश्राम दिया गया है ताकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे तक फिट रह सकें।
 
टेस्ट टीम में अभिनव मुकुंद की जगह फिट होकर लौट रहे मुरली विजय को मौका दिया गया है। विजय हाथ में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सके थे। साथ ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जड़ेजा भी वापसी कर रहे हैं जबकि तीसरे स्पिन विशेषज्ञ के रूप में कुलदीप यादव टीम में शामिल किए गए हैं।
 
अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को भी टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका मिला है जबकि टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
 
चयनकर्ताओं ने साथ ही टेस्ट सीरीज़ से पूर्व कोलकाता में 11 और 12 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिये बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम की भी घोषणा की। विकेटकीपर बल्लेबाज़ नमन ओझा को बोर्ड एकादश टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में उन खिलाड़ियों को उतारा गया है जिनकी टीमें रणजी ट्रॉपी में नहीं खेलेंगी। टीम में संजू सैमसन, जलज सक्सेना और मध्यप्रदेश के आवेश खान को भी मौका दिया गया है।
 
टीम इस प्रकार है-
भारत बनाम न्यूजीलैंड ट्वंटी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आशीष नेहरा (पहले ट्वंटी 20 के लिए)।
 
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट टीम (दो मैच)- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार।
 
श्रीलंका बनाम बोर्ड अध्यक्ष एकादश- नमन ओझा (कप्तान एवं विकेटकीपर), संजू सैमसन, जीवनजोत सिंह, बी. संदीप, तन्यम अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, जलज सक्सेना, सीवी मिलिंद, आवेश खान, संदीप वारियर, रवि किरन। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किदाम्बी श्रीकांत बोले, अब नहीं खेलूंगा ज्यादा टूर्नामेंट