Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IndiavsNewZealand 2nd ODI: वनडे क्रिकेट सीरीज में वापसी कर सकती है टीम इंडिया

हमें फॉलो करें IndiavsNewZealand 2nd ODI: वनडे क्रिकेट सीरीज में वापसी कर सकती है टीम इंडिया
, शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (13:49 IST)
ऑकलैंड। सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां दूसरे ODI मैच में उतरेगी। टी20 सीरीज में 5-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मैच में 4 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। 
 
न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट में अपने सर्वोच्च स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह जीत दर्ज की। ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। न्यूजीलैंड ने यहां दोनों टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत ने अलग अलग हालात में बखूबी लक्ष्य का पीछा किया। 
 
हैमिल्टन में हालांकि उसे जीत नहीं मिल सकी। भारतीय टीम ने वैसे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारने के बाद वापसी करके वनडे सीरीज जीती है और यहां भी उसके इरादे ऐसा ही कुछ करने के होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई को भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 
 
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में भारत पर पूरी तरह से दबाव बनाया और भारतीय गेंदबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था। पहले वनडे में विकेट की तलाश में कप्तान विराट कोहली ने बार बार जसप्रीत बुमराह पर ही भरोसा किया। भारत को इस अत्यधिक निर्भरता से बचना होगा। 
webdunia
भारतीय फील्डिंग भी पिछले मैच में लचर रही थी। चेन्नई, मुंबई और हैमिल्टन में हर जगह हार का अहम कारण लचर फील्डिंग ही रही। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद से भारत के क्षेत्ररक्षण का स्तर गिरा है और टीम को मिलकर इसमें सुधार करना होगा। 
 
भारतीय टीम ने शुक्रवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया। नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर दोनों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। ठाकुर टी20 मैच में महंगे साबित हुए थे और पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत उनकी जगह सैनी को उतार सकता है। 
 
इसके अलावा टीम में केदार जाधव की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। चयनकर्ताओं ने टीम में संतुलन के लिए उन्हें अंतिम एकादश में रखा लेकिन कोहली ने हैमिल्टन में उनसे एक भी ओवर नहीं कराया। शायद छोटी बाउंड्री की वजह से ऐसा किया गया लेकिन यहां तो मैदान और भी छोटा है। ऐसे में शिवम दुबे या मनीष पांडे को उतारना बेहतर होगा। 
 
न्यूजीलैंड के लिए टी20 श्रृंखला में हार के बाद टीम में बदलाव सुखद रहा। टॉम लाथम ने मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाजी की। हेनरी निकोल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। रॉस टेलर अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। कप्तान केन विलियमसन फिटनेस कारणों से बाहर है जबकि स्काट कुग्लेन बीमार होने के कारण नहीं खेल सकेंगे। ईश सोढी की जगह 6 फुट 8 इंच लंबे काइल जैमीसन को उतारा जाएंगा।

टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी। 
 
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, स्काट कुगलेइजन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन और मार्क चैपमैन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsENG 4th T20 : इंग्लैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराया