Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK का मैच स्टेडियम में जाकर मुफ्त देख सकेंगे क्रिकेट फैंस

SLC ने महिला एशिया कप में जनता के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की

हमें फॉलो करें INDvsPAK का मैच स्टेडियम में जाकर मुफ्त देख सकेंगे क्रिकेट फैंस

WD Sports Desk

, बुधवार, 17 जुलाई 2024 (13:35 IST)
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शुक्रवार से दाम्बुला में शुरू हो रहे महिला एशिया कप के दौरान जनता के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की।एसएलसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टूर्नामेंट में आठ टीमें - भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मेजबान श्रीलंका, थाईलैंड, यूएई, नेपाल और मलेशिया - रनगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ेंगी।

एसएलसी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘महिला एशिया कप 2024 आ गया है और प्रवेश निःशुल्क है!’’टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे जिनमें दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं।भारत शुक्रवार को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
webdunia

भारतीय महिला टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 19 जुलाई से दाम्बुला में होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए मंगलवार को यहां पहुंची।श्रीलंका क्रिकेट ने भारत और बांग्लादेश की टीमों के आगमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और उसका पहला मैच 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इसी दिन इस ग्रुप की दो अन्य टीमों संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के बीच भी मैच खेला जाएगा।

मेजबान श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है।बांग्लादेश में अक्टूबर में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

117 खिलाड़ियों का दल हुआ भारत का, पेरिस ओलंपिक से इस खेल की यह खिलाड़ी हुई बाहर