Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने AIFF को मदद का आश्वासन दिया

हमें फॉलो करें खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने AIFF को मदद का आश्वासन दिया

WD Sports Desk

, बुधवार, 17 जुलाई 2024 (11:47 IST)
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने मंगलवार को कहा कि खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) ने राष्ट्रीय संस्था को नीति के तहत हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
 
All India Football Federation ने विज्ञप्ति में कहा कि महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण और कोषाध्यक्ष किपा अजय ने सोमवार को मांडविया से मिलकर उनसे चार क्षेत्रों में मदद करने का आग्रह किया था।
 
विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘एआईएफएफ ने पहला आग्रह पुरुष और महिला टीमों के लिए पूरे वर्ष सभी फीफा (FIFA) अंतरराष्ट्रीय मैचों की विंडो का उपयोग करने को लेकर किया। उसने सीनियर पुरुष और महिला टीमों दोनों के लिए मुख्य कोच रखने के लिए भी मदद मांगी।’’
 
विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘इसके अलावा महासंघ ने 2026 में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों के अभ्यास शिविर के आयोजन में सहयोग देने का आग्रह किया। महासंघ ने गोलकीपर अकादमी के लिए भी मदद मांगी।’’
 
एआईएफएफ ने कहा,‘‘खेल मंत्री मांडविया ने आश्वासन दिया कि सरकार अपनी नीति के तहत हर तरह का आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।’’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक नहीं बल्कि 2026 विश्व कप तक इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है T20I की कप्तानी