Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले टेस्ट मैच में विराट और जडेजा के शतकों के बाद गेंदबाजों ने उखाड़े विंडीज के पैर

हमें फॉलो करें पहले टेस्ट मैच में विराट और जडेजा के शतकों के बाद गेंदबाजों ने उखाड़े विंडीज के पैर
, शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (21:39 IST)
राजकोट। कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के बेहतरीन शतकों की बदौलत पहली पारी को 9 विकेट पर 649 रन के भारी-भरकम स्कोर पर घोषित करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने भी मेहमान विंडीज पर कोई दया नहीं दिखाई और पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक उसके 94 रन पर 6 विकेट उखाड़ दिए।
 
 
विंडीज के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने फीके साबित हुए और मेजबान टीम ने दूसरे दिन चायकाल से ठीक पहले 149.5 ओवर में 9 विकेट पर 649 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। विराट ने 139 रन की शतकीय पारी खेली और 24 सबसे तेज शतक बनाने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन के बाद वे दूसरे बल्लेबाज बन गए जबकि जडेजा ने नाबाद 100 रन बनाकर करियर का पहला टेस्ट शतक अपने नाम किया।
 
भारतीय पारी के बाद विंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन 29 ओवर में दिन का खेल समाप्त होने तक उसने केवल 94 रन जोड़कर अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए। स्टम्प्स तक रोस्टन चेज 27 और कीमो पॉल 13 रन बनाकर नाबाद हैं और मेहमान टीम भारत के स्कोर से 555 रन पीछे है जबकि उसके पास अब केवल 4 विकेट शेष हैं।
 
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में एकतरफा प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विंडीज के दोनों ओपनरों कार्लोस ब्रेथवेट (2) और कीरन पावेल (1) के विकेट दिला दिए, बाकी विकेट भी सस्ते में गिरते रहे और शाई होप (10) को रविचन्द्रन अश्विन ने बोल्ड कर तीसरा विकेट निकाला। अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाले ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने शिमरोन हेत्माएर (10) को और सुनील एम्ब्रिस (12) को आउट किया जबकि विकेटकीपर शेन डाउरिच (10) को 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने आउट किया।
 
भारतीय टीम ने टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो विंडीज पर काफी भारी पड़ा और दूसरे दिन मेजबान टीम ने 149.5 ओवर में जडेजा का पहला टेस्ट शतक पूरा होने के साथ ही एक 649 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। भारतीय पारी में पदार्पण बल्लेबाज एवं ओपनर पृथ्वी शॉ के 134 रन सहित 3 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं। ऋषभ पंत (92) अपने शतक से मात्र 8 रन दूर रह गए। भारत ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 285 रन और जोड़े।
 
29 साल के जडेजा ने अपने 38वें टेस्ट में 132 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद 100 रन बनाए जबकि लंच से पहले कप्तान विराट ने अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने 123वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और महान बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे तेज 24 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
 
भारतीय टीम ने लंच तक 5 विकेट पर 506 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सुबह मेजबान टीम ने अपनी पारी की शुरुआत 4 विकेट पर 364 रन से आगे बढ़ाते हुए की थी। गुरुवार के नाबाद बल्लेबाजों विराट (72) रन और ऋषभ (17) ने पारियों को आगे बढ़ाते हुए 5वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की।
 
विराट ने 230 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 139 रन बनाए। उन्हें लंच के बाद हर्मन लुईस ने देवेन्द्र बिशू के हाथों कैच कराया। विराट ने जडेजा के साथ 64 रन जोड़े जबकि अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले जडेजा ने उमेश यादव (22) के साथ नौवें विकेट के लिए उपयोगी 55 रन जोड़े।
 
भारत ने लंच तक विकेटकीपर ऋषभ पंत (92) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया था लेकिन बाद में उसने अपने 4 विकेट विराट, रविचन्द्रन अश्विन (7), कुलदीप यादव (12) और उमेश (22) के रूप में जल्दी गंवाए। दूसरे दिन सुबह लंच तक भारत ने अपना 1 विकेट विकेटकीपर ऋषभ पंत के रूप में गंवाया, जो अपने शतक से 8 रन दूर रहकर देवेन्द्र बिशू की गेंद पर कीमो पॉल को कैच दे बैठे। ऋषभ ने 84 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाकर 92 रन बनाए और अपने चौथे टेस्ट में दूसरे शतक से तो चूक गए लेकिन पहला टेस्ट अर्द्धशतक बनाया।
 
विराट ने 184 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अपने 100 रन पूरे किए और अपने करियर के 72वें टेस्ट की 123वीं पारी में 24वां शतक पूरा कर लिया। उन्होंने साथ ही कैलेंडर वर्ष में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। 29 वर्षीय भारतीय कप्तान 6ठे बल्लेबाज के रूप में 534 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद अश्विन बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन वे 15 गेंदों में 1 चौका लगाकर 7 रन ही बना सके और बिशू ने उन्हें डाउरिच के हाथों कैच करा दिया। कुलदीप भी जल्द पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 32 गेंदों में 2 चौके लगाकर 12 रन बनाए। बिशू ने उन्हें पगबाधा कर मैच में अपना चौथा विकेट हासिल किया।
 
लेकिन जडेजा एक छोर संभालकर अपने शतक के पूरा होने तक धैर्यपूर्ण टिके रहे। उन्होंने उमेश के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी भी की जिन्होंने 24 गेंदों में 22 रन जोड़े। उमेश को कार्लोस ब्रेथवेट ने लुईस के हाथों कैच कराकर भारत का नौवां विकेट निकाला। जडेजा ने ब्रेथवेट की गेंद पर 1 रन लेकर अपने नाबाद 100 रन पूरे किए जबकि मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
 
विंडीज की ओर से बिशू ने 54 ओवर तक गेंदबाजी की और 217 रन पर भारत के 4 विकेट निकाले जबकि शर्मन लुईस को 93 रन पर 2 विकेट मिले। शैनन गैबरिएल, रोस्टन चेज और ब्रेथवेट को 1-1 विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपको पता है कि महान संगीतकार एसडी बर्मन किस फुटबॉल क्लब के फैन थे?