Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

12 साल में हुई 8 वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज कभी भारत से 2 से ज्यादा मैच नहीं जीत सका

हमें फॉलो करें 12 साल में हुई 8 वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज कभी भारत से 2 से ज्यादा मैच नहीं जीत सका
, गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (20:30 IST)
फ्लोरिडा। विराट के वीरों की टीम इंडिया अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 3 अगस्त से करने जा रहा है। दौरे की शुरुआत 3 टी20 मैचों से होगी। पहला टी20 मैच 3 अगस्त को फ्लोरिडा में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद भारत को 3 वनडे मैच खेलने हैं जबकि 2 टेस्ट मैच (22 से 26 अगस्त, 30 अगस्त से 3 सितम्बर) होने हैं। 
 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बीते 12 साल के बीच 8 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। इन 12 सालों में वेस्टइंडीज की टीम कभी भी 2 से ज्यादा मैच नहीं जीत सकी है। 
 
इस बार विराट के सामने कार्लोस ब्रेथवेट की सेना होगी, जिसमें स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण जान फूंकने की कोशिश करेंगे लेकिन ये दोनों ऑलराउंडर को सिर्फ टी20 टीम के हिस्सा होंगे, वनडे के नहीं।
 
रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच जो भी वनडे सीरीज खेली गई हैं, उसमें टीम इंडिया अजेय बनकर सामने आई हैं। इस बार भले ही टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई हो लेकिन टीम के खिलाड़ियों के हौंसले काफी बुलंद हैं।
webdunia
आईसीसी विश्व कप में 2 बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराबर रहा था। उसने 9 मैच खेले, 6 हारे, 2 जीते जबकि 1 मैच बा‍रिश के कारण रद्द हुआ था। वेस्टइंडीज केवल 5 अंक ही हासिल कर सका था।

दूसरी ओर 2 बार के विजेता भारत ने 9 में से 7 जीते, 1 हारा और 1 मैच वर्षा के कारण रद्द हुआ। भारत ने 15 अंक अर्जित किए थे। साफ जाहिर है कि दोनों टीमों के बीच कितना बड़ा फासला है। 
 
बीते 12 साल में हुई 8 वनडे मैचों की सीरीज के परिणाम
 
2007 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया
2009 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से शिकस्त दी
2011 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-2 से हराया
2011 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 4-1 से रौंदा
2013 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से पराजित किया
2014 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से शिकस्त दी
2017 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया 
2018 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-1 से परास्त किया
webdunia

वर्तमान दौरे के मैचों का शेड्यूल 
3 अगस्त 2019 को पहला टी20 मैच (समय रात 8 बजे) फ्लोरिडा
4 अगस्त 2019 को दूसरा टी20 मैच (समय रात 8 बजे) फ्लोरिडा
6 अगस्त 2019 को दूसरा टी20 मैच (समय रात 8 बजे) गुयाना 
 
8 अगस्त 2019 को पहला वनडे मैच (समय रात 7 बजे) गुयाना
11 अगस्त 2019 को दूसरा वनडे मैच (समय रात 7 बजे) क्वींसपार्क
14 अगस्त 2019 को तीसरा वनडे मैच (समय रात 7 बजे) क्वींसपार्क
 
22 से 26 अगस्त तक पहला टेस्ट मैच (समय रात 7 बजे) एंटीगुआ
30 अगस्त से 3 सितम्बर तक दूसरा टेस्ट मैच (समय रात 8 बजे) किंग्सटन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोच चयन पर हमें कोहली की राय का सम्मान करना होगा: कपिल देव