Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद टेस्ट में विंडीज के खिलाफ उमेश और भारत का 'परफेक्ट-10'

हमें फॉलो करें हैदराबाद टेस्ट में विंडीज के खिलाफ उमेश और भारत का 'परफेक्ट-10'
, रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (18:38 IST)
हैदराबाद। तेज गेंदबाज उमेश यादव (133 रनों पर 10 विकेट) के करियर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडीज के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन रविवार को 10 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप कर ली।
 
 
भारत ने विंडीज की दूसरी पारी को 46.1 ओवरों में 127 रनों पर ढेर कर दिया था जिससे उसे 72 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल हुआ था और उसने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति से चंद ओवर पहले बिना कोई विकेट खोए 16.1 ओवरों में 75 रन बनाने के साथ जीत अपने नाम कर ली। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर भारत के लिए विजयी रन बटोरा। उन्होंने और लोकेश राहुल दोनों ने नाबाद बराबर-बराबर 33-33 रनों की पारियां खेलीं।
 
भारत ने इससे पहले राजकोट टेस्ट को भी 3 दिन में समाप्त कर दिया था जिसमें उसे पारी और 272 रनों से करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी। भारत ने इसी के साथ दूसरा मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज को 2-0 से जीता, जो उसकी विंडीज के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने तियानजिन ओपन खिताब जीता