Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत की शानदार जीत, विंडीज को 71 रनों से हराया

हमें फॉलो करें भारत की शानदार जीत, विंडीज को 71 रनों से हराया
लखनऊ , मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (20:42 IST)
लखनऊ। कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) के तूफानी शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 71 रनों से हरा दिया।

वेस्टइंडीज की पारी 
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए

भारत जीत के करीब, वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा, कीमो पाल 20 रन बनाकर आउट 
टीम का स्कोर 18.4 ओवर में 114/8
 
विंडीज का 7वां विकेट गिरा, एलन बगैर खाता खोले रन आउट
भुवनेश्वर कुमार ने रामदीन को दिखाया पैवेलियन का रास्ता, विंडीज का छठा विकेट गिरा 
 
भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, विंडीज का पांचवां विकेट गिरा
बुमराह ने पोलार्ड को आउट कर भारत को दिलाई पांचवीं सफलता
विंडीज का स्कोर 11 ओवर में 5 विकेट पर 68 रन 
 
कुलदीप ने विंडीज को दिया चौथा झटका, पूरन 4 रन बनाकर आउट  
विंडीज का स्कोर 8 ओवर 52/4
वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट भी गिरा, कुलदीप नेे  ब्रावो को आउट कर भारत को दिलाई बड़ी सफलता।   

खलील अहमद ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
हेटमायर 15 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज का स्कोर 5.2 ओवर में 35/2

वेस्टइंडीज का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिरा
खलील अहमद ने भारत को दिलाई पहली सफलता, शाई होप आउट 
इस समय टीम का स्कोर 1.3 ओवर में एक विकेट पर 7 रन था 

भारत की पारी 

webdunia
रोहित शर्मा का तूफानी शतक, विंडीज के सामने 196 रनों का लक्ष्य
आखिरी ओवर में रोहित ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। 

भारत का दूसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 5 रन बनाकर आउट 
भारत का स्कोर 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 133 रन, रोहित शर्मा 79 पर नॉट आउट 

भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 43 रन बनाकर आउट 
14 ओवर में भारत का स्कोर 123/1
 
रोहित और शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी 
रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक
भारत का स्कोर 12.2 ओवर में 102 रन
 
रोहित शर्मा और शिखर धवन का धमाकेदार प्रदर्शन जारी 
9 ओवर में भारत का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 80 रन। 

रोहित शर्मा और शिखर धवन में अर्धशतकीय साझेदारी 
शिखर धवन के एक हजार रन पूरे
भारत का स्कोर 6.1 ओवर में 50 रन।
 
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारतीय पारी की शुरुआत की। 
भारत का स्कोर 2 ओवर में 8 रन। 
 
भारत ने कोलकाता में पहला मैच पांच विकेट से जीतने वाली टीम में एक बदलाव करके उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में रखा है। 
वेस्टइंडीज ने भी एक बदलाव किया है और रोवमैन पावेल की जगह निकोलस पूरण को टीम में लिया है। 
वेस्टइंडीज

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमेंट्री बाक्स के दरवाजे का शीशा टूटा, गावस्कर, मांजरेकर बाल-बाल बचे