Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमारा राजनीतिक तनाव में फंसे, नियम उल्लंघन पर मिली सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमारा राजनीतिक तनाव में फंसे, नियम उल्लंघन पर मिली सजा
, मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (16:20 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को देश में चल रहे राजनीतिक दबाव के बीच कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में श्रीलंकाई टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।

श्रीलंका में राजनीतिक तनाव के कारण कर्फ्यू लगाया गया है और कुमारा पर इस दौरान नियम उल्लंघन का आरोप है जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है तथा उनकी जगह दुष्मंत चमीरा को टीम में शामिल किया गया है।

कुमारा ने गाले में पहले टेस्ट से दो दिन पहले रविवार की शाम को कर्फ्यू तोड़ा था। श्रीलंका टीम प्रबंधन कर्फ्यू के दौरान नियमों को लेकर काफी गंभीर है और पिछले दो महीने से खिलाड़ियों के अनुशासन को लेकर सख्त कदम उठा रही है। इससे पहले दो खिलाड़ियों दनुष्का गुनाथिलाका और जैफरी वेंडरसे को भी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान नियम उल्लंघन का दोषी ठहराया गया था।

गुनाथिलाका कर्फ्यू के दौरान कोलंबो में टेस्ट मैच के दौरान समय पर कमरे में नहीं लौटे थे जबकि वेंडरसे सेंट लुसिया में देर तक बाहर रहे थे जिससे टीम की बस को हवाईअड्डे पहुंचने में देरी हो गई थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई की लोकल ट्रेन में दिखाई दिए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, जानिए क्या है सच