दिल्ली में लचर गेंदबाजी के बाद कटक में लचर बल्लेबाजी और दक्षिण अफ्रीका की धारदार तेज गेंदबाजी ने टीम इंडिया के फैंस को निराश किया। आलम यह रहा कि एक भी भारतीय बल्लेबाज 50 रनों के पार नहीं जा पाया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का लक्ष्य दिया।भारत अपनी पारी में सिर्फ 10 चौके और 5 छक्के लगा पाया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाये। ईशान किशन ने 21 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 34 रन का योगदान दिया। दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 30 रन बनाये। कार्तिक ने पारी के आखिरी ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस की गेंदों पर लगातार दो छक्के मारे।
कप्तान ऋषभ पंत पांच और हार्दिक पांड्या नौ रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 10 और हर्षल पटेल ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नोर्त्जे ने 36 रन पर दो विकेट लिए।