Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत को दिलाई इंग्लैंड पर 2-0 से बढ़त, 24 रनों से जीता मैच

अमनजोत और रोड्रिग्स ने दिलाई भारत को 24 रन से जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, बुधवार, 2 जुलाई 2025 (12:26 IST)
ENGvsIND भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतकों की मदद से यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया।हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस तरह से मंगलवार की रात को मिली जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। उसने पिछले सप्ताह पहला मैच रिकॉर्ड 97 रन से जीता था।

अमनजोत (40 गेंदों पर नाबाद 63 रन) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया जबकि रोड्रिग्स ने 41 गेंदों पर 63 रन का योगदान दिया जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

स्पिनरों की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने टैमी ब्यूमोंट के 35 गेंदों पर 54 रन के बावजूद इंग्लैंड की टीम को 20 ओवरों में सात विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। यह पहला अवसर है जब कोई टीम ब्रिस्टल में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को हराने में सफल रही।

जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने शानदार जीत हासिल की। आज हमारी पूरी टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। जेमिमा और अमनजोत ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हमारे लिए जीत का मंच तैयार हुआ।’’
भारत की पारी की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (03), पिछले मैच की शतकवीर स्मृति मंधाना (13) और कप्तान हरमनप्रीत (01) सभी पावरप्ले के अंदर डगआउट में लौट गईं।इसके बाद अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाने वाली रोड्रिग्स और अमनजोत ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करके न केवल भारत को 31 रन पर तीन विकेट से उबारा, बल्कि बड़े स्कोर की नींव भी रखी।

रोड्रिग्स 15वें ओवर में लॉरेन बेल की गेंद पर सोफिया डंकले के हाथों कैच आउट हो गई। इसके बाद अपनी पारी में नौ चौके लगाने वाली अमनजोत ने ऋचा घोष (22 गेंदों पर नाबाद 32) के साथ 57 रन की साझेदारी की, जिससे भारत यहां महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही। भारतीय टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 117 रन बनाए।
webdunia

भारत ने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और तीन खिलाड़ियों को रन आउट किया। उसने पहले ओवर में ही सोफिया डंकले (01) को रन आउट किया। इसके बाद अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अगली ही गेंद पर दूसरी सलामी बल्लेबाज डैनी व्याट-हॉज (01) को आउट कर दिया।

अमनजोत ने नैट साइवर-ब्रंट को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इससे इंग्लैंड का स्कोर चौथे ओवर तक तीन विकेट पर 17 रन हो गया।

ब्यूमोंट और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स (32) ने 70 रन की साझेदारी की लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरनी (28 रन देकर दो विकेट) ने 15वें ओवर में जोन्स को अपनी ही गेंद पर कैच कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने 35 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
अमनजोत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी के बाद अब सैमसन? CSK और KKR में ट्रेड को लेकर हलचल