Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी के बाद अब सैमसन? CSK और KKR में ट्रेड को लेकर हलचल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajasthan Royals

WD Sports Desk

, बुधवार, 2 जुलाई 2025 (12:21 IST)
राजस्थान रॉयल्स 2026 आईपीएल के लिए अपनी टीम की संरचना पर फिर से विचार कर सकती है जिसमें कम से कम छह खिलाड़ियों के लिए विभिन्न फ्रैंचाइजी ने ‘ट्रेड-ऑफ’ (खिलाड़ियों की अदला बदली) में दिलचस्पी दिखाई है। राजस्थान रॉयल्स ने द्वारा कोई नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन जिन खिलाड़ियों के लिए ट्रेड-ऑफ की मांग सबसे अधिक होगी, उनमें से एक उनके लंबे समय के कप्तान संजू सैमसन हो सकते हैं। सैमसन और राजस्थान की टीम आपसी सहमति से अलग होने का फैसला करते हैं या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है। टीम के पास ध्रुव जुरेल के रूप में दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज है जो सैमसन जैसा प्रभावशाली है।
 
आईपीएल में अभी खास तौर पर दो टीमों को बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है। चेन्नई सुपर किंग्स जिसके आइकन खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अगले आईपीएल सत्र के शुरू होने पर अपने 45वें जन्मदिन से कुछ महीने दूर होंगे।

webdunia

 
 दूसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स हो सकती है जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान क्विंटन डिकॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज पर ज्यादा भरोसा नहीं जताना चाहेगी।
 
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन को कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला और राजस्थान रॉयल्स के सूत्रों ने भी किसी खास खिलाड़ी के साथ ट्रेड-ऑफ की बातचीत के बारे में कुछ नहीं बताया।
 
आईपीएल टीमों के लिए ट्रेडिंग विंडो 2025 के फाइनल के खत्म होने के एक दिन बाद चार जून से शुरू हो गयी और यह  2026 के खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख से एक सप्ताह पहले तक जारी रहेगा।
 
 खिलाड़ियों की नीलामी खत्म होने के बाद विंडो फिर से खुलेगी और अगले सत्र की शुरुआत से ठीक एक महीने पहले बंद हो जाएगी।
 
ट्रेड-ऑफ कई तरह के होते हैं। इसमें एक ही कीमत पर खिलाड़ियों की अदला-बदली, खिलाड़ियों की अदला-बदली जिसमें अधिक कीमत वाले खिलाड़ी को रखने वाली फ्रेंचाइजी को शेष राशि मिलती है और एकतरफा नकद सौदा जिसमें एक फ्रेंचाइजी नीलामी से पहले अपने पर्स को बढ़ाने के लिए खिलाड़ी को बेचती है।
 
रॉयल्स के एक करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हमारे छह खिलाड़ियों के लिए कई फ्रेंचाइजी ने कई बार संपर्क किया है। इसी तरह हमने कई विकल्पों के लिए दूसरी फ्रेंचाइजी टीमों से संपर्क किया है।’’
 
 सूत्र ने कहा, ‘‘इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर टीम अपनी टीम को मजबूत करने वाली किसी भी चीज के लिए तैयार है, मुझे नहीं लगता कि राजस्थान रॉयल्स इससे अलग होगा। कई मालिक हैं जो नियमित आधार पर ट्रेड-ऑफ के लिए एक-दूसरे से संपर्क करते हैं।’’
 
सैमसन पिछले कई वर्षों से राजस्थान टीम का अहम हिस्सा रहे है लेकिन कप्तान के तौर पर रियान पराग के उभरने के बाद यह देखना होगा कि वह टीम में बने रहने में सफल रहते है या नहीं।
 
पिछले सत्र में जब सैमसन चोटिल थे जब पराग ने टीम की कमान संभाली थी। टीम ने गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू स्थल बनाया है जो पराग का घरेलू मैदान भी है।  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पिन बनाम पेस: गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की सबसे बड़ी पहेली