Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

90 दिनों में भारतीय क्रिकेट की बदल जाएगी तस्वीर, आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 90 दिनों में भारतीय क्रिकेट की बदल जाएगी तस्वीर, आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी
, मंगलवार, 16 मई 2023 (13:18 IST)
क्रिकेट में T-20 प्रारूप तेजी से विकसित हो रहा है और ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे बल्लेबाजी में एक एंकर बल्लेबाज की भूमिका का महत्व,एक अच्छे स्ट्राइक रेट और ज़्यादा बाउंड्री प्रतिशत वाले बल्लेबाज की तुलना में कम हो गया है और जिस तरह इस साल IPL में  कुछ बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal, Rinku Singh, Jitesh Sharma, Tilak Verma)  लगातार एक से एक प्रदर्शन दे रहे हैं, पूर्व क्रिकेटर और एक प्रसिद्ध वर्तमान कमेंटेटर Aakash Chopra का सोचना है कि अगले 90 दिनों में हमें क्रिकेट के टी-20 प्रारूप में कई बदलाव नज़र आने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है हमें इस प्रारूप में  Rohit Sharma, Virat Kohli और KL Rahul खेलते न दिखाई दे।

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से यशस्वी के उदय और इशान किशन और शुभमन गिल जैसे विकल्पों की उपस्थिति के बीच राहुल के टी20I  भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा: मैं केएल राहुल के मामले को किसी भी तरह से अलग थलग नहीं करूंगा। मुझे लगता है टी20 क्रिकेट के लिए क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी तैयार हो रही है और ऐसे में पिछले जनरेशन के खिलाड़ियों को इसका हिस्सा बनने में मुश्किल हो सकती है।

 जैसा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में यह पहले ही तय किया जा चुका है कि टी20 फॉर्मेट के लिए नए टेम्पलेट की तलाश है तो ऐसे में आप देखेंगे कि पिछली पीढी के कई खिलाड़ी टी20 का हिस्सा नहीं होंगे।
webdunia

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, यह ODI वर्ल्ड कप का साल है, इसलिए भारत इस साल कम टी20 मैच खेलेगा लेकिन वे जो भी मैच खेलेंगे मुझे लगता है कि आप कोहली, रोहित और राहुल को खेलते हुए नहीं देखेंगे। आपको यह भी नहीं पता है कि केएल राहुल अब कब उपलब्ध होंगे। इसलिए मैं कह रहा हूं कि 90 दिनों में चीजें बदलने वाली है।

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कुछ दिनों पहले ESPNCricinfo से बात करते हुए कहा था: "रोहित, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी, वे सिद्ध हैं, आप जानते हैं कि वे क्या हैं। मैं उस [आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले] दिशा में जाऊंगा ताकि उन्हें अवसर मिले, उन्हें जोखिम मिले।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

34 रनों से मैच जीतकर गुजरात पहुंची प्लेऑफ में, हैदराबाद को किया IPL से बाहर