Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंडर-19 WC : टीम इंडिया का ऐलान, दिल्ली के यश धुल होंगे कप्तान

हमें फॉलो करें अंडर-19 WC : टीम इंडिया का ऐलान, दिल्ली के यश धुल होंगे कप्तान
, रविवार, 19 दिसंबर 2021 (20:10 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल 14 जनवरी से 5 फरवरी तक वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भारत की 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे, जबकि आंध्र प्रदेश के एसके रशीद उप कप्तान होंगे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने रविवार को यह घोषणा की।

चार बार की विजेता भारतीय टीम को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा के साथ रखा गया है। धुल की कप्तान के तौर पर नियुक्ति की उम्मीद थी क्योंकि उन्हें आगामी एशिया कप के लिए भी कप्तान चुना गया था जो 23 दिसंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा। आंध्र के एसके रशीद उप कप्तान होंगे।

बीसीसीआई के अनुसार, अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से पांच फरवरी तक खेले जाने वाले आगामी आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम चुनी है। टूर्नामेंट के 14वें चरण में 16 टीमें खिताब के लिए 48 मैचों में आमने-सामने होंगी।

भारत सबसे सफल टीम है जिसने सबसे ज्यादा चार बार- 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब जीते हैं।भारत 2016 में और 2020 में उप विजेता रहा था। दिल्ली के धुल इस तरह टूर्नामेंट में जूनियर टीम की कप्तानी करने के मामले में विराट कोहली के साथ शामिल हो गए। वे इससे पहले दिल्ली अंडर-16, अंडर-19 और भारत ‘ए’ अंडर-19 टीमों की अगुआई कर चुके हैं।

टूर्नामेंट के प्रारूप में चार ग्रुप से प्रत्येक में से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग तक पहुंचेंगी, जबकि बची हुई टीमें 23 दिन की प्रतियोगिता में प्लेट ग्रुप में खेलेंगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद (उप कप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल ताम्बे, आरएस हंगारेश्कर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : रिशित रेड्डी, उदय शरण, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़।
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी