जोहान्सबर्ग: वनडे और टेस्ट दौरे के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम गुरुवार शाम को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर टीम के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने की तस्वीरें साझा की।
भारतीय टीम यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी।
हालांकि इस बार भी बीसीसीआई ने विराट कोहली का कोई भी फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर नहीं किया।एयरपोर्ट पर पहुंचने की ताजा तस्वीरों में ज्यादातर खिलाड़ियों और स्टाफ के मुंह पर मास्क लगा हुआ था।
सेंचुरियन में 26 दिसंबर से पहले टेस्ट मैच के साथ दौरा शुरू होगा। दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग, जबकि तीसरा तथा आखिरी टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी तक केप टाउन में खेला जाएगा। टेस्ट टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे, जबकि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान उप कप्तान लाेकेश राहुल के हाथ में होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को पर्ल के मैदान पर खेला जाएगा। 21 तारीख को दूसरा मैच भी यहीं पर खेला जाएगा, जबकि 23 जनवरी को तीसरे और आखिरी मैच की मेजबानी केप टाउन करेगा।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोरोना के नए और खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के साथ अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए दौरे को जारी रखा है। मूल रूप से खेले जाने वाले टी-20 मैचों को हालांकि दौरे से हटा लिया गया है जो अगले साल उचित समय पर खेले जाएंगे।
फ्लाइट के फोटो से भी नदारद थे विराट कोहली
गौरतलब है कि बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच में जंग अब खुल चुकी है। कल हुई प्रेस कॉंफ्रेस में विराट कोहली ने बीसीसीआई के 2 बड़े बयानों को झुठलाया।
पहला- कोहली को वनडे कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई ने 48 घंटो का समय दिया गया था। दूसरा - कोहली ने जब टी-20 कप्तानी छोड़ी थी तो उस पर बोर्ड के द्वारा पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था।
शायद यही कारण है कि आज जब टीम इंडिया के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका जाने वाली फ्लाइट में बैठे तो विराट कोहली का फोटो बीसीसीआई ने ट्वीट नहीं किया।इन फोटो में सिर्फ जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव (मास्क सहित) और बुरे फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं।
दक्षिण अफ्रीका में रहेगा सख्त बायोबबल
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच होने वाली आगामी सीरीज़ में अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाया जाता है तो लक्षण गंभीर नहीं होने तक उसे बायो-बबल से बाहर ना जाते हुए अपने कमरे में ही क्वारंटीन रहना होगा।
इस दौरे के जारी रहने के पहले संकेत तब मिले थे जब बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम को साउथ अफ़्रीका दौरे से वापस नहीं बुलाया था। वह सीरीज़ ब्लूमफ़ोंटेन में दर्शकों की ग़ैरमौजूदगी में खेली गई थी।सरकार के निर्देशानुसार केवल 2000 समर्थक ही मैच देखने आ पाएंगे