नए साल का जीत से आगाज, युवा महिला क्रिकेट सितारों ने दी उम्मीद
भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया
IREvsIND प्रतिका रावल (89) और तेजल हसबनिस (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड की महिला टीम को 93 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया हैं। इसी के भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।
आयरलैंड के 239 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। 10 ओवर में फ्रैया सार्जेंट ने स्मृति मंधाना को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए (41) रनों की पारी खेली। इसके बाद हरलीन देओल (20) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (नौ) रन बनाकर आउट हुई। 34वें ओवर में एमी मग्वायर ने शतक की ओर बढ़ रही प्रतिका रावल को आउटकर पवेलियन भेज दिया।
प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (89) रन बनाये। तेजल हसबनिस 46 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रही। ऋचा घोष ने (नाबाद आठ) रन बनाये। भारत ने 34.3 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।आयरलैंड की ओर से एमी मग्वायर ने तीन विकेट लिये। फ्रैया सार्जेंट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने कप्तान गैबी लुईस (92) और ली पॉल (59) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया था। आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 56 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये थे। सारा फोब्स्र (नौ), उना रेमंड-होयी (पांच), ऑर्ला प्रैडरगस्त (नौ) और लॉरा डेलेनी (शून्य) पर आउट हुई। ऐसे संकट के समय गैबी लुईस और ली पॉल की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिये 117 रनों की साझेदारी हुई। 39वें ओवर में ऋचा और हरलीन ने ली पॉल को रनआउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। ली पॉल ने 73 गेंदों में 59 रन बनाये।
44वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने शतक की ओर बढ़ रही गैबी लुईस को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। लुईस ने 129 गेंदों में 15 चौकों की मदद से (92) रनों की पारी खेली। आयरलैंड का सातवां विकेट 50वें ओवर में आर्लीन केली (28) के रूप में गिरा। किस्टिना कुल्टर रीली (15) और जॉर्जिना डेम्पसी (पांच) रन बनाकर नाबाद रही। आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से प्रिया मिश्रा को दो विकेट मिले। तितास साधु, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)