Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Asia Cup का जोरदार आगाज, भारत ने इस टीम को 9 विकेटों से रौंदा

हमें फॉलो करें Asia Cup का जोरदार आगाज, भारत ने इस टीम को 9 विकेटों से रौंदा
, मंगलवार, 13 जून 2023 (20:12 IST)
स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाली फिरकी गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (दो रन पर पांच विकेट) के अविश्वनीय प्रदर्शन की मदद से भारत-ए ने womens emerging Asia Cup वीमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 के पहले मैच में मेजबान हांगकांग के खिलाफ नौ विकेट से एकतरफा जीत हासिल की।मोंग कॉक में अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर श्रेयंका ने तीन ओवर में मात्र दो रन देकर पांच विकेट चटकाये जबकि पाश्र्वी चोपड़ा और मन्नत कश्यप ने दो दो विकेट हासिल किये। भारतीय गेंदबाजों की बदौलत हांगकांग की पूरी टीम 14 ओवर के खेल में महज 34 रन बना कर ढेर हो गयी।

हांगकांग के चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके जबकि पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक अपने निजी स्कोर को पहुंचाने में असफल रहे।जीत की औपचारिकता को निभाने के लिये भारत ए ने सिर्फ 32 गेंदे खर्च की और जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय टीम 15 जून को अपना अगला मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी जबकि 17 जून को भारतीय लड़कियां पाकिस्तान के सामने चुनौती पेश करेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'IPL चुन लो या फिर ICC ट्रॉफी', पूर्व कोच रवि शास्त्री की खिलाड़ियों को खरी-खरी