Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

100 रन भी नहीं बना पाए भारतीय बल्लेबाज, बांग्लादेश के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें 100 रन भी नहीं बना पाए भारतीय बल्लेबाज, बांग्लादेश के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
, मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (16:06 IST)
INDvsBAN:आफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच में मंगलवार को आठ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया।बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है।BANvsIND

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। स्मृति मंधाना (13 गेंद में 13 रन) और शेफाली वर्मा (14 गेंद में 19 रन) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी । भारत ने 26 गेंद के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये थे लेकिन आधी टीम 13 . 1 ओवर में 58 के योग पर पवेलियन लौट गई।सुल्ताना ने शेफाली और हरमनप्रीत को लगातार गेंदों पर आउट किया।
webdunia

बायें हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने मंधाना का कीमती विकेट लिया जो स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गई।अगले ओवर में सुल्ताना ने शेफाली को मिड आफ पर लपकवाया। वहीं हरमनप्रीत अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर चकमा खा गई और उनका आफ स्टम्प उखड़ गया।
जेमिमा रौड्रिग्ज ने 21 गेंद में आठ रन बनाये और वह राबेया खान का शिकार हुई।अनुभवी सलमा खातून की जगह खेल रही फाहिमा खातून ने यस्तिका भाटिया (11) और दीप्ति शर्मा (10) के विकेट लिये।
भारत ने पहला टी20 सात विकेट से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया था।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया  लेकिन बांग्लादेश ने सलमा खातून की जगह लेग स्पिनर फातिमा खातून को उतारा।भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

19 टेस्ट खेलने वाले सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ होंगे सबसे सीनियर तेज गेंदबाज