Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे विश्वकप खेलेगा भारत, टीम हुई घोषित

हमें फॉलो करें रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे विश्वकप खेलेगा भारत, टीम हुई घोषित
, मंगलवार, 5 सितम्बर 2023 (13:41 IST)
भारत में होने वाले ICC ODI World Cup वनडे विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक साझा प्रेस वार्ता में टीम की घोषणा की। भारतीय वनडे विश्वकप में पहली बार रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे।

टीम लगभग वैसी ही है जैसी एशिया कप में भेजी गई। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगें। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगें। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को टीम में बतौर विकेटकीपर रखा गया है।

हालांकि एशिया कप के पहले 2 मैचों से बाहर रहे केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं। उनके अलावा दो स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल भी टीम में मौजूद हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है और मोहम्मद सिराज और शमी दूसरे और तीसरे तेज गेंदबाज है। वहीं कुलदीप यादव एकमात्र चायनामैन गेंदबाज हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को विश्व कप टीम सौंपने की समय सीमा पांच सितंबर है, लेकिन टीमें आईसीसी से अनुमोदन की आवश्यकता के बिना 28 सितंबर तक बदलाव कर सकती हैं।

भारत एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और एकदिवसीय मैच खेलेगा, जबकि उसे अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही करनी है।

विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परेशानियों से जूझने के बाद उड़ान भरने लगी है नेपाल की क्रिकेट टीम