Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC ODI Ranking में पांचवें स्थान पर फिसला भारत, बाबर आजम बने नंबर 1 ODI बल्लेबाज

हमें फॉलो करें ICC ODI Ranking में पांचवें स्थान पर फिसला भारत, बाबर आजम बने नंबर 1 ODI बल्लेबाज
, सोमवार, 13 जून 2022 (18:08 IST)
दुबई। आईसीसी एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की स्थिति लगातार खराब होती नजर आ रही है। हाल ही में जारी की गई एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम गिरकर पांचवे स्थान पर आ गई है। आईसीसी की नई रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त देकर भारत पर बढ़त हासिल कर ली है। इसी के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विश्व के नंबर 1 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले पाकिस्तान 102 अंकों के साथ एकदिवसीय रैंकिंग में 5वे स्थान पर था। लेकिन विंडीज को क्लीन स्वीप कर देने के बाद पाकिस्तान की टीम 106 अंकों के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गई है और भारतीय टीम पांचवे स्थान पर खिसक गई है। 
 
अगस्त में होने वाली पाकिस्तान की अगली एकदिवसीय श्रंखला से पहले भारत को इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन-तीन मुकाबले खेलने हैं, जिनमें जीतकर भारत पाकिस्तान से आगे निकल सकता है।
 
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड 125 रेटिंग के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर रही, जबकि इंग्लैंड (124) ने दूसरा और ऑस्ट्रेलिया(107) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

21 हजार 275 करोड़ रुपए में बिके भारतीय उपमहाद्वीप में IPL के टीवी राइट्‍स