Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'विराट' इसलिए महान खिलाड़ियों में शुमार होते हैं...

हमें फॉलो करें 'विराट' इसलिए महान खिलाड़ियों में शुमार होते हैं...

सीमान्त सुवीर

, सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (19:41 IST)
इंदौर टेस्ट मैच में डेढ़ दिन से ज्यादा समय तक विकेट पर रहकर अपना उच्चतम टेस्ट स्कोर (211 रन) बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली किस मिट्‍टी के बने हैं, यह एक अबूझ पहेली है। डेढ़ दिन तक विकेट पर खड़े रहकर रन बटोरना कोई आसान बात नहीं है। फिर पूरे एक दिन तक फील्डिंग की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी दिनभर की थकान मिटा रहे थे, तब विराट कोहली ईस्ट एंड के प्रैक्टिस पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए लंबे-लंबे शॉट्‍स खेल रहे थे। करीब पंद्रह मिनट तक बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की गेंदों पर उन्होंने दोनों छोर से बल्लेबाजी का अभ्यास किया। 
यह नजारा तब का है, जब स्टेडियम खाली हो चुका था और ग्राउंड स्टाफ पूरे मैदान को कवर्स से ढंकने की कवायद में लगा हुआ था। जब तक कवर्स पूर्वी क्षेत्र की तरफ आते, तब तक चौथे दिन के लिए विराट अपना 'होमवर्क' करके जा चुके थे। उनके जाने के बाद टीम के कोच अनिल कुंबले को मैदान पर अपना वर्कआउट करते देखा। होलकर स्टेडियम में कुबंले ने पहले व्यायाम किया और अकेले ही पूरे मैदान चक्कर का दौड़कर लगाया। अनिल कुंबले की वापसी तक टीम को वापस होटल ले जाने वाली बस स्टेडियम की लॉबी में ही रुकी रही। 
webdunia
शाम को होलकर स्टेडियम पर रनिंग करते हुए टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले 
विराट जब गंभीरता से 15 मिनट तक प्रैक्टिस पिच पर अभ्यास कर रहे थे, तब उनकी एकाग्रता यह बता रही थी कि वे इस आखिरी टेस्ट के प्रति कितने गंभीर हैं और मैच के चौथे दिन के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने में जुटे हुए हैं। कोहली में कहीं कोई हड़बड़ाहट नहीं, सिर्फ बल्लेबाजी के प्रति उनकी समर्पण भावना वहां मौजूद हरेक शख्स को प्रेरणा दे रही थी। 
webdunia
मैच खत्म होने के बाद शर्ट बदलकर विराट ने किया 15 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास
वर्षा ऋतु के बाद कुंवार की तीखी धूप चुभने वाली रहती है, ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों का पूरे 90 ओवर तक मैदान पर रहना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने के ठीक एक दिन पूर्व शाम को हल्की बारिश ने इंदौरी क्रिकेटप्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था लेकिन अगले दिन बारिश की एक बूंद नहीं टपकी और तीन दिन तेज धूप ने मैदान के नीचे बरसाती नमी को भी पूरी तरह दूर कर दिया। मौसम के बदले हुए मिजाज ने टेस्ट मैच के दीवानों में दोहरा जोश भर दिया और यह तब और बढ़ गया, जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उनकी नजरों के सामने दोहरा शतक जड़ दिया।
webdunia
 
ईस्ट एंड के प्रेक्टिस विकेट पर दूसरे छोर से भी विराट ने खेले आकर्षक स्ट्रोक्स 
इस मैच से पहले कानपुर और कोलकाता टेस्ट में विराट का फॉर्म औसत दर्जे का था लेकिन इंदौर की जमीन पर कदम रखते ही पासा पूरी तरह से पलट गया। क्लासिक स्ट्रोक्स से यहां खेली गई दोहरे शतक की पारी यकीनक उन्हें ताउम्र याद रहेगी। विराट कोहली की कलाई में कलात्मकता दिखी तो शानदार फुटवर्क के दीदार भी हुए। इंदौर में उनका गजब का आत्मविश्वास दिखाई दिया। यही कारण है कि विराट आज दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार होने का हक रखते हैं...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लता ने इस अनोखे अंदाज में विराट को भेजी शुभकामनाएं