Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चोटिल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के नेट्स पर की गेंदबाजी

हमें फॉलो करें चोटिल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के नेट्स पर की गेंदबाजी
, मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (21:32 IST)
विशाखापत्तनम। सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने गुरुवार को भारतीय टीम के नेट्स पर गेंदबाजी की जो संकेत है कि वह टखने की चोट से उबरने के लिए सही दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्हें पिछले महीने इंग्लैंड में पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान यह चोट लगी थी।
 
 
इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के लिए लगे नेट्स पर करीब आधे घंटे तक गेंदबाजी की। भारतीय टीम के साथी खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने से पहले ईशांत ने डा वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वार्म अप किया। 
 
बीसीसीआई ने यह कहते हुए ईशांत का वीडियो भी साझा किया है कि वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ईशांत की वापसी से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुटी है।
 
वह कई बार भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और सभी को याद है कि पर्थ में उन्होंने रिकी पोटिंग को काफी परेशान किया था। हाल में दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने जिम में पसीना बहाने की फोटो ट्वीट की थी।

सितंबर में केनिंगटन ओवल में पांचवें टेस्ट में चौथे दिन सुबह एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह लड़खड़ाने लगे थे। इंग्लैंड में सीरीज में ईशांत भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे थे जिन्होंने 18 विकेट चटकाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजरंग के खिलाफ जापानी पहलवान कुश्ती नहीं, कबड्‍डी खेल रहा था...